60 साल का हुआ चीन-पाकिस्तान के छक्के छुड़ाने वाला मिग-21, जिससे अभिनंदन ने मार गिराया था पाक का F-16 विमान

By अभिनय आकाश | Mar 03, 2023

आज से तीन साल पहले फरवरी के महीने में बालाकोट स्ट्राइक का बदला लेने भारत के वायुसीमा में घुसे पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को हमारे वायुयोद्धाओं ने खदेड़ दिया। इसी दौरान विंग कमांडर अभिनंदन ने पुरानी तकनीक वाले मिग 21 से पाकिस्तान के एफ-16 को मार गिराया। वैसे तो भारत के पास कई लड़ाकू विमान हैं लेकिन ज्यादातर मौकों पर मिग-21 का इस्तेमाल होता रहा है। इसे भारत का सबसे पुराना फाइटर जेट माना जाता है। फर्स्ट सुपरसोनिक्स के नाम से भी फेमस आईएएफ के नं 28 स्क्वाड्रन ने भारतीय वायुसेना में अपनी 60 साल की सेवा पूरी कर ली है। स्मरणोत्सव के हिस्से के रूप में वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी और पश्चिमी वायु कमान के वायु अधिकारी कमांडिंग-इन-चीफ, एयर मार्शल पीएम सिन्हा ने 14 मिग-29 विमानों के गठन वाले एक बल के साथ उड़ान भरी। यह मिग-21 से लैस होने वाला पहला स्क्वाड्रन था। वायु सेना प्रमुख ने 2001 से 2003 तक स्क्वाड्रन की कमान संभाली, जो अब पंजाब के आदमपुर में स्थित है। स्क्वाड्रन की भूमिका वायु रक्षा और आक्रामक है।

इसे भी पढ़ें: Pakistan की बेशर्मी! दाने-दाने को मोहताज आवाम, IMF के आगे मदद का कटोरा लिए खड़ा देश, आतंकियों को मुहैया करा रहा बुलेट प्रूफ कार

मिग 21 को 1964 में भारतीय सेना में शामिल किया गया था। इसे सोवियत संघ द्वारा निर्मित किया गया था। मिग 21 फाइटर जेट की बदौलत ही भारत ने पाकिस्तान की धज्जियां उड़ा दी थी। भारत ने रूस से इस विमान को यहीं पर असेंबल करने का अधिकार और तकनीक हासिल की थी। उस वक्त से लेकर अब तक इस विमान ने 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध, 1999 के कारगिल युद्ध समेत कई महत्वपूर्ण मौकों पर अहम भूमिका निभाई है। रूसी मूल का मिग-21 बाइसन भारत के छह फाइटर जेट्स में से एक है।

क्या है इसकी खासियत

ये सिंगल इंजन, सिंगल सीट मल्टी रोल फाइटर और ग्राउंड अटैक एयरक्राफ्ट है। इसकी अधिकतम स्पीड 2230 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसमें 23एमएम डबल बैरल कैनन (तोप) लगी होती है। इसमें चार आर-60 कम दूरी तक मार करने वाली मिसाइल भी होती है। टाइप-77, टाइप-96 और बीआईएस बाइसन इसका सबसे अपग्रेड वर्जन हैं। आईएएफ के 100 से ज्यादा मिग-21 को बाइसन में अपग्रेड किया जाता है।  

प्रमुख खबरें

ठाणे में खतरनाक इमारत का एक हिस्सा गिरा; छह लोगों को सुरक्षित बचाया गया

Thane में खतरनाक इमारत का एक हिस्सा गिरा; छह लोगों को सुरक्षित बचाया गया

Bengal Governor के खिलाफ यौन उत्पीड़न की नृत्यांगना की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट सौंपी

Delhi के मॉल में ‘सीवर लाइन’ की सफाई करते समय एक व्यक्ति की मौत