धोनी का स्टंपिंग के मामले में कोई सानी नहीं: माइक हसी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 06, 2018

पुणे। चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए टीम के बल्लेबाजी कोच माइक हसी ने कहा कि स्पिनरों की गेंद पर स्टंपिंग के मामले में धोनी सबसे तेज विकेटकीपर है। कल रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ आईपीएल मैच में छह विकेट से जीत दर्ज करने के बाद हसी ने कहा, ‘‘ मेरा यह मानना है स्पिनरों के खिलाफ विकेटकीपिंग के दौरान स्टंपिंग करने के मामले में धोनी दुनिया के सबसे कुशल विकेटकीपर है। वह अविश्वसनीय रूप से तेज है।’’ मैच में धोनी ने हरभजन सिंह की गेंद पर पहले एबी डिविलियर्स और फिर मुरुगन अश्विन को स्टंप किया जिससे रायल चैलेंजर्स बेंगलूर की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 127 रन ही बना सकी और चेन्नई सुपरकिंग्स ने दो ओवर बाकी रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया। 

धोनी ने बल्ले से भी कमाल दिखाते हुए युजवेन्द्र चहल के ओवर (पारी के 18वें ओवर) में तीन छक्के लगाये। उन्होंने 23 गेंद में नाबाद 31 रन की पारी खेली। हसी ने कहा, ‘‘वह टीम के काफी अहम खिलाड़ी है। वह शानदार विकेटकीपर है, बल्लेबाजी में भी शानदार फार्म में है। पिछले कुछ वर्षों में मैंने उन्हें ऐसे शानदार फार्म में नहीं देखा है।’’ इस मौके पर हसी ने टीम के स्पिन गेंदबाजों हरभजन सिंह और रविन्द्र जडेजा की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘‘ हरभजन पिछले कुछ मैचों से अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और वह बीच के ओवरों में हमारे लिए कमाल का काम कर रहे हैं। जडेजा ने आज (शनिवार) बहुत बढ़िया गेंदबाजी की। कप्तान ने उनपर भरोसा जताया जो जरूरी था और इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा।’’ 

प्रमुख खबरें

इमीग्रेशन पर कोई छूट नहीं, जयशंकर के बयान पर कनाडा के मंत्री का पलटवार

Met Gala 2024 | Sabyasachi ने 1965 घंटे लगाकर तैयार की थी मेट गाला के लिए Alia Bhatt की साड़ी, लेकिन एक्ट्रेस ने लुक डिस्क्रिप्शन में कर दी गड़बड़ी

Israeli सेना का मिस्र के साथ लगे Rafah क्रॉसिंग के गाजा की ओर के हिस्से पर नियंत्रण

गुजरात में पहले से ज्यादा बड़ी दिख रही मोदी लहर क्या संदेश दे रही है?