माइक पोम्पिओ अगले सप्ताह उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन से मिलेंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 03, 2018

वाशिंगटन। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ अगले सप्ताह उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन से मिलने के लिए प्योंगयांग की यात्रा करेंगे। पोम्पिओ छह से आठ अक्टूबर के बीच चार एशियाई देशों की यात्रा करेंगे। इस दौरान वह उत्तर कोरिया के अलावा जापान, दक्षिण कोरिया और चीन भी जाएंगे। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीथर नोर्ट ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘तोक्यो में छह से सात अक्टूबर के बीच विदेश मंत्री प्रधानमंत्री आबे और विदेश मंत्री तारो कोनो से मिलेंगे। विदेश मंत्री प्योंगयांग में सात अक्टूबर को किम जोंग उन से मिलेंगे।’’

 

उन्होंने कहा, ‘‘सोल में सात से आठ अक्टूबर को विदेश मंत्री राष्ट्रपति मून जेइ-इन और विदेश मंत्री कांग क्यूंग-व्हा से मुलाकात करेंगे।’’ आठ अक्टूबर को बीजिंग में वह अपने चीनी समकक्ष से मिलेंगे और द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress