कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' में सैम मानेकशॉ का रोल निभाएंगे मिलिंद सोमन, देखिए फर्स्ट लुक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 25, 2022

मुंबई।अभिनेता और मॉडल मिलिंद सोमण, कंगना रनौत की पीरियड ड्रामा फिल्म “इमरजेंसी” में फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की भूमिका निभाएंगे। फिल्म निर्माताओं ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। भारत के राजनीतिक इतिहास की एक महत्वपूर्ण घटना पर आधारित “इमरजेंसी” की पटकथा को रनौत ने लिखा। फिल्म का निर्देशन भी उन्होंने ही किया है। फिल्म में रनौत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है। गांधी ने देश में 1975 से 1977 तक 21 महीने के लिए आपातकाल लगाया था और लोगों के मौलिक अधिकारों पर कड़े प्रतिबंध लगा दिए गए थे।

इसे भी पढ़ें: Raju Srivastava Health Update: राजू श्रीवास्तव को 15 दिन बाद आया होश, स्वास्थ्य में भी हो रहा सुधार

रनौत ने कहा कि सोमण की प्रतिभा को देखते हुए उन्हें 1971 युद्ध के नायक फील्ड मार्शल मानेकशॉ के किरदार के लिए चुना गया। अभिनेत्री ने एक बयान में कहा, “सैम मानेकशॉ स्पष्ट दृष्टिकोण वाले व्यक्ति थे और इस फिल्म में उनकी भूमिका बेहद प्रासंगिक है। फिल्म में दिखाया गया है कि किस प्रकार श्रीमती गांधी और सैम मानेकशॉ जैसे दो मजबूत इरादों वाले व्यक्तित्वों ने एक साथ मिलकर पाकिस्तान के विरुद्ध युद्ध लड़ा।” उन्होंने कहा, “इतिहास का यह अध्याय मुझे बहुत रुचिकर लगता है क्योंकि इससे यह पता चलता है कि वह कैसे इन चीजों को करते थे। हम भाग्यशाली हैं कि मिलिंद जी इस किरदार को निभाएंगे। मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म उनकी प्रतिभा के साथ न्याय करेगी।” सोमण ने कहा कि वह पर्दे पर मानेकशॉ की भूमिका को निभाने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। वह “16 दिसंबर” और “बाजीराव मस्तानी” जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं। मानेकशॉ, 1971 युद्ध के दौरान भारतीय सेना के प्रमुख थे और सेना के ऐसे पहले अधिकारी थे जिन्हें फील्ड मार्शल का रैंक प्रदान किया गया।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी