अफगानिस्तान की राजधानी काबुल फायरिंग, भारतीय सहित तीन विदेशी की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 02, 2018

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से अपहृत तीन विदेशी नागरिकों की अज्ञात बंदूकधारियों ने आज हत्या कर दी । मारे गए लोगों में एक भारतीय नागरिक भी शामिल हैं । तोलो न्यूज की खबर में कहा गया है कि आज सुबह एक भारतीय, एक मलेशियाई और एक मकदूनियाई नागरिक का अपहरण कर लिया गया ।

बाद में उनका शव काबुल प्रांत के मुसाही जिले में मिला। उनका अपहरण काबुल के पीडी9 इलाके से किया गया था । खबरों में कहा गया है कि पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है लेकिन इस संबंध में विस्तार से नहीं बताया है । यह माना जा रहा है कि ये लोग साजो सामान मुहैया कराने वाली एक कंपनी में काम करते थे। इस घटना की किसी भी समूह ने अभी तक जिम्मेदारी नहीं ली है ।

 

प्रमुख खबरें

China ने 16वीं बार Uber Cup जीता, फाइनल में Indonesia को 3-0 से हराया

Mumbai के मन में हैं Prime Minister Narendra Modi, लोग बोले - अबकी बार 400 पार का नारा होगा पूरा

EVM एक चोर मशीन है, सुनिश्चित करें कि आपने सही पार्टी को वोट दिया है : Farooq Abdullah

IAF Convoy Attack । आतंकियों की तलाश जारी, पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया गया