देश छोड़कर दक्षिण कोरिया पहुंचा उत्तर कोरिया का सैन्य अधिकारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 19, 2018

सोल। उत्तर कोरियाई सेना का एक अधिकारी एक नागरिक के साथ देश छोड़ कर दक्षिण कोरिया पहुंच गया। दक्षिण कोरिया मीडिया में आ रही खबर में सरकार के एक सूत्र का हवाला देते हए यह जानकारी दी गई है। सूत्र ने योनहाप समाचार एजेंसी से कहा, ‘‘अंतर कोरियाई सीमा के समीप बाएंगनियोंग द्वीप के उत्तर में समुद्र में एक छोटी नौका देखी गई।’’ उन्होंने बताया कि मेजर के पद वाला एक अधिकारी और एक नागरिक नौका में सवार थे। वे उत्तर कोरिया छोड़कर दक्षिण कोरिया पहुंचे। 

 

सूत्र ने बताया कि उन्होंने उत्तर कोरिया छोड़कर दक्षिण कोरिया में शामिल होने की इच्छा जताई। कोरिया तटरक्षक बल के एक अधिकारी ने बताया कि सक्षम प्राधिकार मामले की जांच कर रहा है। वर्ष 2000 के बाद से किसी सैनिक के उत्तर कोरिया छोड़कर दक्षिण कोरिया में शामिल होने का यह 14 वां मामला है। 

प्रमुख खबरें

संविधान की प्रस्तावना नहीं बदलेगी भाजपा सरकार, आरक्षण रहेगा बरकरार : Rajnath Singh

क्या आप भी बार-बार जिम जाना स्किप करते हैं? आज ही फॉलो करें ये टिप्स

अस्थायी रूप से निलंबित किए गए Bajrang Punia, पहलवान ने दी सफाई, NADA पर लगाया ‘एक्सपायर हो चुकी किट’ देने का आरोप

भारत ने खाद्य पदार्थों में कीटनाशक अवशेषों की अधिकतम सीमा के लिए कड़े मानदंड अपनाए : सरकार