नुसरत जहान के साथ मिमी चक्रवर्ती की है गहरी दोस्ती, शेयर की लंदन से ये तस्वीरें

By रेनू तिवारी | Oct 12, 2020

बंगाली सिनेमा की दो खूबसूरत अदाकार नुसरत जहान और मिमी चक्रवर्ती जिन्होंने सिनेमा जगत से संसद तक का सफर तय किया है। हाल ही में अपनी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में इस समय लंदन में है। शूटिंग से वक्त निकालकर दोनों एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। नुसरत जहान और मिमी चक्रवर्ती की दोस्ती की झलक उनके संसद में एंट्री के दौरान दु्निया ने देखी थी। दोनों युवा सासंदों में संसद में एंट्री लेते ही लाइमटाइट बटौर ली थी। 

 

इसे भी पढ़ें: महिलाओं से संबंधित मामलों में प्राथमिकता के आधार पर फैसला कराने का कोर्ट से अनुरोध

 एक महान तालमेल साझा करने वाले एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी सुपरहिट दोस्ती की झलक साझा की। नुसरत ने करीबी दोस्त मिमी के साथ दो तस्वीरें साझा कीं और इसे कैप्शन दिया, "#jabwemet #londondiaries #betweenwork @mimichakraborty ।" selfies से एक में, नुसरत मिमी के गालों पर किस करती देखा जा सकती है।

 

मिमी चक्रवर्ती द्वारा साझा की गई तस्वीर में, युगल को चालक दल के अन्य सदस्यों के साथ भोजन का आनंद लेते देखा जा सकता है। दोनों से सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरे शेयर की हैं।

 

नुसरत जहान अपने लंदन शेड्यूल से अपने प्रशंसकों के साथ लगातार अपडेट साझा कर रही है। हाल ही में, उन्होंने सह-कलाकार रुद्रनील घोष द्वारा इंस्टाग्राम पर क्लिक की गई कुछ तस्वीरें साझा कीं।

 

 

प्रमुख खबरें

Delhi Airport पर IndiGo का ऑपरेशनल संकट जारी, यात्रियों की बेबसी पर एयरपोर्ट बोला- धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है परिचालन सब्र रखें

Delhi की वायु गुणवत्ता बेहद खराब, मौसम का अब तक का सबसे ठंडा दिन

Jharkhand में नड्डा ने पार्टी नेताओं के साथ बंद कमरे में बैठक की

UP में Bangladeshi और Rohingya घुसपैठियों के खिलाफ सख्त अभियान शुरू