Goa के जंगल में 10 दिन में 71 स्थानों पर आग का पता लगाया गया: मंत्री

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 14, 2023

गोवा के वन मंत्री विश्वजीत राणे ने मंगलवार को बताया कि पिछले 10 दिन में महादेई वन्यजीव अभयारण्य सहित गोवा के जंगलों में कम से कम 71 जगहों पर आग लगने की घटनाएं हुई हैं। इससे पहले राणे ने दिन में ट्वीट किया कि वन क्षेत्रों में इस समय कोई सक्रिय आग नहीं है। मंत्री ने पांच मार्च से शुरू हुई जंगलों में आग लगने की घटनाओं की स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।

राणे ने संवाददाताओं से कहा कि मुख्य वन्यजीव वार्डन सौरभ कुमार ने गोवा में आग की ताजा स्थिति, विभिन्न स्थानों पर लगी आग की प्रकृति और इनके संभावित कारणों एवं वन विभाग द्वारा इससे निपटने के लिए की जा रही कार्रवाई पर एक प्रस्तुति दी। उन्होंने कहा कि पांच मार्च के बाद से कम से कम 71 जगहों पर आग लगने की घटनाएं हुईं और दमकल एवं आपातकालीन सेवाओं, वन विभाग, भारतीय नौसेना, वायु सेना और अन्य एजेंसियों ने इन पर काबू पाने में मदद की। इस बैठक में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए), गृह मंत्रालय, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के अधिकारी उपस्थित थे।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!