Odisha की मंत्रिस्तरीय टीम ने मलकानगिरी हिंसा पर मुख्यमंत्री को रिपोर्ट सौंपी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 13, 2025

ओडिशा में एक मंत्रिस्तरीय टीम ने मलकानगिरी जिले में हिंसा प्रभावित गांव की जमीनी स्थिति पर मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी को एक रिपोर्ट सौंपी है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उपमुख्यमंत्री के.वी. सिंह देव और लघु एवं मध्यम उद्यम, मत्स्य पालन और पशु संसाधन विकास मंत्री गोकुलानंद मलिक के नेतृत्व वाली टीम ने बृहस्पतिवार को एमवी-26 गांव का दौरा किया, जहां 51 वर्षीय आदिवासी महिला का सिर कटा शव मिलने के बाद गुस्साए आदिवासियों ने दूसरे समुदाय के घरों में तोड़फोड़ की थी।

भूमि विवाद के कारण महिला की कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी और उसका शव पोटेरू नदी में फेंक दिया गया था। अधिकारी ने बताया कि मंत्रिस्तरीय टीम ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री को जमीनी स्थिति पर रिपोर्ट और दोनों समुदायों द्वारा प्रस्तुत ज्ञापन सौंपे।

हालांकि, दक्षिणी मंडल के राजस्व मंडल आयुक्त (आरडीसी) संग्राम केशरी मोहपात्रा ने बताया कि बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती से स्थिति नियंत्रण में है। सिंह देव और मलिक ने प्रभावित गांव का दौरा किया और स्थानीय निवासियों से बातचीत की।

प्रमुख खबरें

Kaushambi में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल पेड़ से टकराई, दंपति की मौत

West Bengal में वाहन के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत, आठ अन्य घायल

Gaurav Gogoi के कथित पाकिस्तानी संबंधों की जांच केंद्रीय एजेंसी को सौंपी जाएगी: Himanta

India Gate पर माओवादी नारे लगाने के मामले में छह को जमानत, चार की याचिका खारिज