Om Birla ने लोकसभा में कहा: मंत्री सदस्यों से हाथ मिलाते हुए सदन से नहीं जाएं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 10, 2025

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को सदन में कुछ सदस्यों के खड़े होकर आपस में बातचीत करने को लेकर आपत्ति जताई और कहा कि सदस्य ऐसा नहीं करें तथा मंत्री भी सदस्यों से हाथ मिलाते हुए सदन से बाहर नहीं जाएं। उन्होंने सदन में प्रश्नकाल खत्म होने के तत्काल बाद उस वक्त यह टिप्पणी की, जब वह कुछ सदस्यों के कार्यस्थगन के नोटिस को अस्वीकार किए जाने का उल्लेख कर रहे थे।

बिरला ने कुछ सदस्यों के खड़े होकर बात करने पर आपत्ति जताई। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘सदस्य खड़े होकर बात नहीं करें। मंत्री गण भी (सदस्यों से) हाथ मिलाते हुए सदन से नहीं जाएं।’’

बिरला का कहना था, ‘‘हमें संसदीय परंपराओं के पालनीय नियमों को कई बार पढ़ना चाहिए। हमेशा प्रयास करना चाहिए कि संसद की गरिमा को बरकरार रखने के लिए इन नियमों का पालन करें।’’

इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के नेता सौगत रॉय ने कुछ टिप्पणी की। इस पर लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘आप बैठिए, आपको नए सदस्यों का मार्गदर्शन करना चाहिए। आप बैठे-बैठे बहुत बोलते हैं।

प्रमुख खबरें

शेख हसीना के तख्तापलट के 18 महीनों के बाद चुनाव की तैयारी, बांग्लादेश में अब हिंदू तय करेंगे सरकार!

Ashes series: इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन पर भड़के ग्रेग चैपल, कप्तान और कोच को भी खूब सुनाया

बिना पूछे कैसे दे दिया? वीर सावरकर अवॉर्ड के ऐलान पर शशि थरूर ने खुद बताई सच्चाई

Ranbir Kapoor को नंगा बेशर्म आदमी कहकर Piyush Mishra ने काट दिया बवाल