बिहार में मिनी बस खड्ड में पलटी, दो की मौत, 24 घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 19, 2016

आरा। बिहार के भोजपुर जिला के जगदीशपुर थाना अन्तर्गत कवरा मठीया गांव के समीप आज सुबह एक मिनी बस के अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में पलट जाने से बस पर सवार दो लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गयी जबकि 24 अन्य व्यक्ति घायल हो गये जिनमें से तीन की हालत गंभीर बतायी जाती है। पुलिस निरीक्षक धनंजय कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 30 पर हुए इस हादसे में मरने वालों में जयकुमार एवं एक अन्य व्यक्ति शामिल है जिसकी तत्काल पहचान नहीं हो पायी है।

 

उन्होंने बताया कि बस जगदीशपुर से भोजपुर जिला मुख्यालय आरा जा रही थी। घायल हुए लोगों में से तीन जिनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है जबकि बाकी अन्य घायलों का इलाज स्थानीय निजी क्लीनिक में चल रहा है। कुमार ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय आरा स्थित सदर अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि बस चालक एवं खलासी बस छोडकर फरार हो गये। बस को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

प्रमुख खबरें

Prabhasakshi NewsRoom: China जब Air Pollution की समस्या से निजात पा सकता है तो भारत ऐसा क्यों नहीं कर सकता?

Shirdi Sai Baba Temple: शिरडी साईं बाबा के दर्शन करने का बना रहे प्लान, यहां देखें यात्रा से जुड़ी हर डिटेल्स

अब पराली नहीं जलाई जा रही फिर भी दिल्ली में वायु प्रदूषण का संकट क्यों: पंजाब के मुख्यमंत्री मान

Manipur के बिष्णुपुर जिले में फिर गोलीबारी से तनाव बढ़ा