Shahjahanpur में नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म, आरोपी फरार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 29, 2024

शाहजहांपुर जिले के मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ उसके गांव के एक युवक ने कथित तौर पर बलात्कार किया। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनोज अवस्थी ने बताया कि बुधवार को 16 वर्षीय किशोरी किसी काम से बाहर गई थी। तभी उसके गांव का संतोष वहां पहुंचा और उसे खींच कर पास के खेत में ले जाने के बाद उसके साथ बलात्कार किया।

उन्होंने बताया कि परिजनों की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर बृहस्पतिवार शाम संतोष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि यह भी आरोप लगाया गया है कि जब लड़की ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की। एएसपी ने कहा कि पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है तथा घटना के बाद से फरार आरोपी को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना