अल्पसंख्यकों को छात्रवृत्ति मिलना होगा आसान, ऐप की शुरूआत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 13, 2018

नयी दिल्ली। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने गुरुवार को ‘नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल मोबाइल ऐप’ की शुरूआत की जिससे अल्पसंख्यक समुदायों के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को छात्रवृत्ति मिलने में आसानी होगी। ऐप की शुरूआत के मौके पर नकवी ने कहा, ‘‘सभी छात्रवृतियां, राष्ट्रीय छात्रवृति पोर्टल के माध्यम से प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के जरिये सीधे छात्रों के बैंक खातों में दी जा रही हैं जिससे डुप्लीकेशन की कोई गुंजाइश नहीं रहेगी। अब यह ऐप और मददगार होगा।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘यह ऐप लाभदायक साबित होगा,छात्रवृत्ति को जरूरतमंद छात्रों तक पारदर्शी तरीके से पहुंचाने में मदद मिलेगी। इस ऐप के जरिये विद्यार्थी, छात्रवृतियों के लिए आवेदन घर बैठे कर सकेंगे, जरुरी कागजात अपलोड कर सकेंगे,छात्रवृति की स्थिति जान सकेंगे और अन्य प्रकार की जानकारी भी ले सकेंगे।’’ 

 

उन्होंने कहा कि मोबाइल ऐप के जरिये दूर-दराज क्षेत्रों के छात्रों को मदद मिलेगी। नकवी ने कहा कि अल्पसंख्यक मंत्रालय पूरी तरह से ऑनलाइन/डिजिटल हुआ है जिससे बिचौलियों के बिना हर योजना का लाभ सभी जरूरतमंदों तक सीधे पहुंचाने में सफलता मिली है।

प्रमुख खबरें

Allahabad उच्च न्यायालय ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को दी जमानत

Odisha में भीषण गर्मी का प्रकोप, Bhubaneswar में तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

Congress ने आचार संहिता के उल्लंघन पर Anurag Thakur के खिलाफ निर्वाचन आयोग से की शिकायत

हम जीवित हैं क्योंकि Modi ने हमारे लिए कोविड-19 के टीके की उपलब्धता सुनिश्चित की : Fadnavis