भागवत के बयान को गलत तरीके से किया गया प्रस्तुत: संघ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 12, 2018

नयी दिल्ली/अगरतला। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने कहा कि संघ प्रमुख मोहन भागवत ने स्वयंसेवकों की तुलना सेना से नहीं की थी और उनके बयान को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है। आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य ने अपने बयान में कहा कि सरसंघचालक मोहन भागवत के बिहार स्थित मुजफ्फरपुर में दिए गए वक्तव्य को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने कहा कि भागवत जी ने कहा था कि परिस्थिति आने पर तथा संविधान द्वारा मान्य होने पर भारतीय सेना को सामान्य समाज को तैयार करने के लिये छह महीने का समय लगेगा तो संघ के स्वयंसेवकों को भारतीय सेना 3 दिन में तैयार कर सकेगी। इसका कारण यह है कि स्वयंसेवकों को अनुशासन का अभ्यास रहता है।

वैद्य ने कहा, ‘‘यह सेना के साथ तुलना नहीं थी, पर सामान्य समाज और स्वयंसेवकों के बीच में थी। दोनों को भारतीय सेना को ही तैयार करना होगा।’’ अगरतला में भाजपा महासचिव राम माधव ने कहा कि भागवत ने संगठन की तत्परता को रेखांकित करने के लिये कोई बयान दिया होगा। आरएसएस के स्वयंसेवक होने के कारण वे जानते हैं कि सेना के बलिदान एवं पराक्रम के प्रति संगठन के मन में अपार आदर का भाव है। भागवत के बयान के बारे में पूछे जाने पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि उन्होंने इसके बारे में सोशल मीडिया से सुना है और पूरी जानकारी के बाद ही कुछ बोलेंगे।

 

प्रमुख खबरें

Modi के 400 पार के नारे के साथ दिखी Mumbai की जनता, जताया जीत का विश्वास

अंगदान दर में सुधार के लिए ICU में मस्तिष्क मृत्यु के मामलों की निगरानी करें : केंद्र

BJP ने पैसे के बल पर संदेशखालि का ‘झूठ’ फैलाया, Mamata Banerjee ने कहा- घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें Modi

Lok Sabha Election : तीसरे चरण के लिए प्रचार का शोर थमा, 7 मई को होगा मतदान