हफ्तेभर से लापता भाजपा नेता की पति ने ही पीट-पीटकर कर दी थी हत्या, शव नदी में फेंका, जबलपुर पुलिस की खुलासा

By रेनू तिवारी | Aug 12, 2023

काफी समय से लापता भाजपा नेता की पति ने पीट-पीटकर हत्या कर ही कर दी थी हत्या। और उसके शव को नदीं में फेंक दिया था। इस बात का खुलासा पुलिस ने किया है। जबलपुर पुलिस ने कहा कि भाजपा की महाराष्ट्र इकाई की अल्पसंख्यक शाखा प्रमुख सना खान, जो पिछले एक सप्ताह से लापता थीं, की उनके पति ने हत्या कर दी। जबलपुर और नागपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी अमित उर्फ पप्पू साहू को गिरफ्तार कर लिया।


सना अमित से मिलने के लिए नागपुर से मध्य प्रदेश के जबलपुर गई थी और दो दिन के भीतर घर लौटने वाली थी लेकिन वह वापस नहीं आई। अमित शाह शराब तस्करी के धंधे में शामिल थे और जबलपुर के पास सड़क किनारे भोजनालय चलाते थे। सना और पप्पू के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था।


पूछताछ के दौरान अमित ने सना खान की हत्या की बात कबूल कर ली. आरोपी ने बताया कि उसने सना को अपने ही घर में पीटा था, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद उसने उसके शव को जबलपुर से लगभग 45 किलोमीटर दूर हिरन नदी में फेंककर ठिकाने लगा दिया। इस खुलासे के बाद अब पुलिस गिरफ्तार संदिग्ध से घटनास्थल पर गहन पूछताछ कर रही है।

 

इसे भी पढ़ें: नेपाल से आयातित 10 टन टमाटर उत्तर प्रदेश में 70 रुपये किलो के भाव पर बेचेगी एनसीसीएफ


पुलिस के मुताबिक, सना और अमित शादीशुदा थे और उनके बीच पैसों को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। सना अमित से मिलने के लिए नागपुर से जबलपुर आई थी और मुलाकात के दौरान दोनों के बीच तीखी बहस हो गई। इसके बाद अमित ने सना के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

 

इसे भी पढ़ें: परियोजनाओं के पर्यावरण प्रभाव के सही आकलन के लिये उचित हरित रेटिंग की जरूरत: दास


पुलिस ने यह भी बताया है कि इस मामले में एक और व्यक्ति शामिल है और वे इस व्यक्ति की सरगर्मी से तलाश कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार संदिग्ध से पूछताछ कर रही है। सना खान 2 अगस्त को नागपुर से जबलपुर पहुंची और उसके बाद लापता हो गई। उसकी तलाश के लिए जबलपुर पहुंचे उसके परिवार के सदस्यों के प्रयासों के बावजूद, उसका कोई पता नहीं चला। गड़बड़ी की चिंताएं पैदा हुईं, जिससे जांच शुरू करने के लिए जबलपुर और नागपुर पुलिस के बीच सहयोगात्मक प्रयास शुरू हुआ।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी