कॅरियर में उतार-चढ़ाव के बीच खूब चला मिशेल मार्श का बल्ला, फिंच ने वो कर दिखाया जो बड़े-बड़े सूरमा भी नहीं कर पाए

By अनुराग गुप्ता | Nov 15, 2021

दुबई। मिशेल मार्श की ताकड़तोड़ पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने टी20 विश्व कप का पहला खिताब उठाया। जबकि विश्व कप की ही तरह न्यूजीलैंड टी20 विश्व कप में उपविजेता रहकर ही संतोष करना पड़ा। आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने तेज गेंदबाज स्टॉर्क को निशाना बनाकर रनों की गति को तेज करने का काम किया। केन विलियमसन ने फाइनल मुकाबले में 48 गेंद में 85 रन की पारी खेली। जिसके दम पर न्यूजीलैंड ने चार विकेट गंवाकर 172 रन बनाए। लेकिन केन विलियमसन की पारी पर मिशेल मार्श और डेविल वार्नर की पारी भारी पड़ी। 

इसे भी पढ़ें: आस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद न्यूजीलैंड कप्तान ने कही ऐसी बात जो जीत लेगी आपका दिल 

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के बड़े-बड़े सूरमा ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करते हुए टी20 विश्व कप का खिताब नहीं उठा पाए। लेकिन एरोन फिंच की रणनीति की बदौलत 2021 में ऑस्ट्रेलिया का यह सपना भी पूरा हो गया। 

मिशेल का खूब चला बल्ला

मिशेल मार्श ने टी20 अंतरराष्ट्रीय कॅरियर में 36 मैच में 6 अर्धशतकीय पारियों के दम पर 885 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 20 मुकाबले में गेंदबाजी की और उन्होंने 306 रन देकर 15 विकेट हासिल किए। हालांकि वापस हम टी20 विश्व कप की बात करते हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में मिशेल मार्श ने 6 मुकाबलों में 61.67 के औसत से 185 रन बनाए। जबकि प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने जाने वाले डेविड वार्नर ने 7 मुकाबलों में 289 रन बनाए और फाइनल में उन्होंने 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।

बल्लेबाजी औसत की बात की जाए तो मिशेल मार्श का स्थान छठां रहा। उन्होंने 61.67 के औसत से 185 रन बनाए हैं। जबकि टूर्नामेंट में सबसे अच्छा इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर का रहा। उन्होंने 89.67 के औसत से 269 महत्वपूर्ण रन बनाए। 

इसे भी पढ़ें: लास एंजिल्स ओलंपिक पर सभी की निगाहें, अमेरिका को 2024 T20 विश्व कप की मेजबानी सौंप सकता है ICC 

लंबे समय तक आलोचना का किया था सामना

कप्तान एरोन फिंच ने कहा कि मिशेल मार्श ने लंबे समय तक आलोचनाओं का सामना किया, वह भी तब जबकि उसका प्रदर्शन किसी भी प्रारूप में बुरा नहीं था। अगर आप उसके वनडे के आंकड़ों पर गौर करो तो वह बहुत अच्छे हैं। लोगों की आलोचनाओं और संदेह के बावजूद वह वापसी करता रहा जिससे पता चलता है कि वह कितना क्षमतावान है। कप्तान ने कहा कि आप अपनी जिंदगी में जितने लोगों से मिलेंगे उनमें से वह सबसे अच्छा है। वह निश्चित तौर पर विशेष खिलाड़ी है। मिचेल को वेस्टइंडीज में तीसरे नंबर पर भेजने का फैसला महत्वपूर्ण था। हमें लगा कि वह इस नंबर पर अच्छा प्रदर्शन कर सकता है। वह तेज गेंदबाजी को अच्छी तरह से खेलता है।

प्रमुख खबरें

महाराष्ट्र के धाराशिव में मतदान केंद्र के बाहर निजी रंजिश के चलते व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या

क्या अल्पमत में है हरियाणा नायब सरकार! तीन निर्दलीय विधायकों ने लिया अपना समर्थन वापस

Congress की सरकार आने पर SC/ST से छीनकर धार्मिक आधार पर दिया जाएगा आरक्षण? PM मोदी ने शहजादे की कौन सी खतरनाक चाल का किया जिक्र

Summer Coolers Recipe: चिलचिलाती गर्मी को मात देने के लिए, घर पर आसानी से बनाएं समर ड्रिंक्स