आस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद न्यूजीलैंड कप्तान ने कही ऐसी बात जो जीत लेगी आपका दिल

New Zealand captain
अंकित सिंह । Nov 15 2021 12:20PM

अपनी टीम की सराहना करते हुए केन विलियमसन ने कहा कि मुझे इस पर गर्व है। उन्होंने कहा कि हमने अपने स्तर से काफी बढ़िया प्रयास किया। हम फाइनल में पहुंचे और अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाया।

न्यूजीलैंड भले ही टी-20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार गया हो लेकिन उसके कप्तान केन विलियमसन ने एक बार फिर से सभी को प्रभावित किया। केन विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड की टीम लगातार तीसरी बार आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी जिसमें से उसे दो में जीत मिली है। केन विलियमसन की कप्तानी में पहले न्यूजीलैंड ने 2019 में 50 ओवर के विश्व कप को जीता। इसके बाद आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में न्यूजीलैंड की टीम ने केन विलियमसन की कप्तानी में भारत को हराया। हालांकि टी-20 विश्व कप 2021 के फाइनल में उसे ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, न्यूजीलैंड टीम ने इस बात को साबित कर दिया है कि उसे कम आंकना गलतफहमी है। भले ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 विश्वकप को अपने नाम कर लिया हो लेकिन न्यूजीलैंड टीम की जमकर तारीफ हो रही है। साथ ही साथ लोग कप्तान केन विलियमसन की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: जूते में बीयर डालकर पी रहे हैं मैथ्यू वेड और मार्कस स्टोइनिस, देखें ऑस्ट्रेलियाई टीम का अनोखा जश्न

बढ़िया कोशिश की

न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 173 रन बनाए थे जिसमें कप्तान केन विलियमसन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 85 रनों का योगदान दिया। एक बार फिर से केन विलियमसन ने इस बात को साबित किया कि वह बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं। हालांकि, 173 रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से हासिल कर लिया। हार के बाद पोस्ट मैच सेरेमनी में केन विलियमसन ने कहा कि हमने अपनी तरफ से बढ़िया कोशिश की। हम एक मंच तैयार करने की कोशिश कर रहे थे। क्रिज पर गेंद रुक कर आ रही थी। लेकिन हमने कुछ साझेदारियां की और एक सम्मानजनक स्कोर तैयार किया। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने उस स्कोर को शानदार तरीके से हासिल कर लिया। इसके साथ ही केन विलियमसन ने यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में वापसी के लिए हमें एक मौका भी नहीं दिया।

इसे भी पढ़ें: T20 WC Final: ऑस्ट्रेलिया बना वर्ल्ड चैंपियन, न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया

हार-जीत खेल के दो पहलू 

अपनी टीम की सराहना करते हुए केन विलियमसन ने कहा कि मुझे इस पर गर्व है। उन्होंने कहा कि हमने अपने स्तर से काफी बढ़िया प्रयास किया। हम फाइनल में पहुंचे और अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाया। लेकिन यह काफी नहीं था। बड़े मैच का हिस्सा बन कर अच्छा लगा। जीत का श्रेय ऑस्ट्रेलिया को जाता है। ऑस्ट्रेलिया ने वास्तव में बढ़िया प्रदर्शन किया। हमें इस मैच से काफी उम्मीद थी लेकिन नतीजे हमारे पक्ष में नहीं रहे। हालांकि खेल में हार और जीत होते रहते हैं। हार-जीत खेल के दो पहलू हैं। 

इसे भी पढ़ें: हसन अली ने सेमीफाइनल मुकाबले में कैच छोड़ने के लिए मांगी माफी, प्रशंसकों से समर्थन जारी रखने का किया अनुरोध

आरोन फिंच का बयान

आस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने कहा कि पहली बार टी20 विश्व कप जीतने पर गर्व है। पूरे टूर्नामेंट में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। लोगों ने हमारा बोरिया बिस्तर बांध दिया था लेकिन हमने हार नहीं मानी और शानदार वापसी की। उन्होंने कहा कि मेरी नजर में तो एडम जाम्पा टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे। उन्होंने शानदार गेंदबाजी करके बड़े विकेट लिये। मिशेल मार्श ने पहली गेंद से ही दबाव बना दिया। मैथ्यू वेड ने सेमीफाइनल में मार्कस स्टोइनिस के साथ मिलकर कमाल किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़