लेडी 'सचिन' मिताली राज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया, इमोशनल नोट लिखकर किया भावुक

By रेनू तिवारी | Jun 08, 2022

इंडियन वूमेन क्रिकेट की अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया है। उन्होंने  अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक बयान के जरिए यह जानकारी दी।


एक बयान में मिताली ने कहा, "मुझे लगता है कि अब मेरे खेल करियर को खत्म करने का सही समय है क्योंकि टीम कुछ बहुत ही प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों के हाथों में है और भारतीय क्रिकेट का भविष्य उज्ज्वल है।"

 

इसे भी पढ़ें: विधान परिषद चुनावों के लिए BJP ने जारी की यूपी, महाराष्ट्र और बिहार के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट


उन्होंने कहा, "सभी यात्राओं की तरह, इसे भी समाप्त होना चाहिए। आज का दिन मैं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले रही हूं। हर बार जब मैंने मैदान पर कदम रखा, तो मैंने भारत को जीतने में मदद करने के इरादे से अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। तिरंगे का प्रतिनिधित्व करने के लिए मुझे जो अवसर दिया गया है, मैं उसे हमेशा संजो कर रखूंगी।"

 

इसे भी पढ़ें: आचार संहिता उल्लंघन मामले में बरी हुए लालू यादव, लगा 6 हज़ार का जुर्माना


मिताली ने 2002 में पदार्पण किया और उन्हें सबसे महान भारतीय महिला बल्लेबाज माना जाता है। उन्होंने 50 ओवर के दो विश्व कप फाइनल में टीम की कप्तानी की और 232 मैचों में 7805 रन बनाए। उनके नाम 89 T20I में 2364 रन हैं, जबकि 12 टेस्ट में विशेषता है।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी