विश्व कप 2021 के क्वालीफायर से बचना चाहते हैं: मिताली राज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 06, 2019

वेलिंगटन। भारतीय महिला एकदिवसीय टीम की कप्तान मिताली राज का मानना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला में 2-1 की जीत से टीम का मनोबल बढ़ा है और टीम का लक्ष्य अब आईसीसी तालिका में शीर्ष चार में रहकर 2021 विश्व कप के क्वालीफायर में खेलने से बचने पर है। न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल में उसी की सरजमीं पर श्रृंखला 2-1 से जीतने के बाद भारत अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। भारत को इसी महीने इंग्लैंड की मेजबानी करनी है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की विज्ञप्ति में मिताली ने कहा, ‘पिछली बार हमने क्वालीफायर खेला था लेकिन इस बार हम 2021 टूर्नामेंट में सीधे क्वालीफाई करना चाहते हैं। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला होने वाली हैं और हम अधिकतम अंक हासिल करने की कोशिश करेंगे।’

इसे भी पढ़ें: तीसरे और आखिरी ODI में न्यूजीलैंड महिला टीम ने भारत को हराया

उन्होंने कहा कि हमारे पास काफी ऐसी खिलाड़ी नहीं थी जिन्हें इन हालात में खेलने का अनुभव था। सिर्फ झूलन (गोस्वामी) और मैंने यहां का पहले दौरा किया था। इसलिए दो मैच जीतने से हमारा आत्मविश्वास काफी बढ़ा है। मिताली ने कहा कि तीसरे मैच में हारने से हम रैंकिंग में तीसरे स्थान पर खिसक गए लेकिन मुझे खुशी है कि भारत शीर्ष चार में है। इस महीने अंक तालिका के शीर्ष पर फेरबदल हो सकता है क्योंकि आस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड की मेजबानी करनी है जबकि भारत 22 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ अपने मैदान पर खेलेगा। 

इसे भी पढ़ें: दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज अपने नाम करेगी भारतीय महिला टीम

ये सभी टीमें सीधे कवालीफाई करने की प्रबल दावेदार हैं। मेजबान न्यूजीलैंड के अलावा शीर्ष चार टीमें विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई करेंगी जिसका आयोजन दो साल बाद होगा। न्यूजीलैंड की कप्तान ऐमी सेटरथवेट ने कहा कि उनकी टीम ने भारत के खिलाफ हार से सबक सीखा है।

प्रमुख खबरें

Saphala Ekadashi 2025: 14 या 15 दिसंबर कब है सफला एकादशी? जानें व्रत की सही तिथि और विष्णु कृपा के उपाय

Stone Work Toe Ring Designs: पैर दिखेंगे बेहद हसीन, स्टोन वर्क वाली ये बिछिया लगाएंगी आपके लुक में चार चांद

भारत को जानो, भारत को मानो! आरएसएस विचारक मनमोहन वैद्य की किताब कराती है भारतबोध: प्रो.संजय द्विवेदी

Best Winter Vacation Trip: दक्षिण भारत के 5 हिल स्टेशन, सर्दियों में बनाइए यादगार छुट्टियां, महिलाओं के लिए खास