तीसरे और आखिरी ODI में न्यूजीलैंड महिला टीम ने भारत को हराया

new-zealand-women-team-defeated-india-in-third-and-final-one-day
[email protected] । Feb 1 2019 2:02PM

रिकार्ड 200वां वनडे खेलने वाली कप्तान मिताली राज ने मैच से पहले ‘क्लीन स्वीप’ के लक्ष्य पर जोर दिया था लेकिन पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई उनकी टीम 149 रन ही बना सकी।

हैमिल्टन। श्रृंखला पहले ही जीत चुकी भारतीय महिला क्रिकेट टीम को तीसरे और आखिरी वनडे में न्यूजीलैंड ने आठ विकेट से हरा दिया। रिकार्ड 200वां वनडे खेलने वाली कप्तान मिताली राज ने मैच से पहले ‘क्लीन स्वीप’ के लक्ष्य पर जोर दिया था लेकिन पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई उनकी टीम 149 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड ने यह लक्ष्य 29–2 ओवर में हासिल कर लिया। तीसरे नंबर पर उतरी दीप्ति शर्मा ने भारत के लिये 90 गेंद में 52 रन बनाये । भारत का स्कोर 35वें ओवर में चार विकेट पर 117 रन था और पूरी टीम 44 ओवर में 149 रन पर आउट हो गई।

इसे भी पढ़ें: बोल्ट और ग्रैंडहोम के तूफान में उड़ा भारत, न्यूजीलैंड आठ विकेट से जीता

मिताली ने मैच के बाद कहा कि मुझे न्यूजीलैंड में पहली श्रृंखला जीतने की खुशी है। मुझे खुशी है कि दीप्ति और जेमिमा जैसी युवा खिलाड़ियों ने रन बनाये। गेंदबाजों ने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन हम आज ज्यादा रन नहीं बना सके। दोनों टीमों के बल्लेबाजों के लिये यह पिच काफी चुनौतीपूर्ण थी। भारतीय पुरूष टीम भी श्रृंखला के तीन मैच जीतने के बाद चौथे मैच में यहां 92 रन पर आउट हो गई थी। न्यूजीलैंड के लिये आफ स्पिनर अन्ना पीटरसन ने 10 ओवर में 28 रन देकर चार विकेट लिये जबकि तेज गेंदबाज लिया ताहूहू को तीन विकेट मिले।

इसे भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से जीत दर्ज करने की करेंगे कोशिश

पहले दो मैचों में सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना का प्रदर्शन इतना दमदार था कि मध्यक्रम को खेलने की जरूरत ही नहीं पड़ी। हरमनप्रीत कौर यहां बल्लेबाजी के लिये उतरी लेकिन 40 गेंद में 24 रन ही बना सकी। अपने 200वें वनडे में मिताली भी कोई कमाल नहीं कर सकी और 28 गेंद में नौ रन बनाकर आउट हुई। न्यूजीलैंड के लिये सूजी बेट्स ने 57 और एमी सैटर्थवेट ने नाबाद 66 रन बनाये। मंधाना को प्लेयर आफ द सीरिज चुना गया। तीन मैचों की टी20 श्रृंखला छह फरवरी को वेलिंगटन में शुरू होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़