मिजोरम सरकार ने अंग्रेजी और मिजो दोनों भाषाओं में अधिसूचनाएं जारी करने के निर्देश दिए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 23, 2021

आइजोल। मिजोरम सरकार ने अपने सभी विभागों को अंग्रेजी और मिजो दोनों भाषाओं में अधिसूचनाएं जारी करने के निर्देश दिए हैं ताकि अधिकारियों और आम जनता में भ्रम और गलतफहमी न होने पाए। यह निर्देश सामान्य प्रशासन विभाग ने एक परिपत्र के जरिए मंगलवार को जारी किया। इसमें कहा गया, “मिजोरम सरकार को पता चला है कि राज्य सरकार के तहत आने वाले विभागों एवं कार्यालयों द्वारा जारी कुछ आधिकारिक दस्तावेजों में या तो अंग्रेजी या फिर मिजो का प्रयोग करने से ऐसे दस्तावेज संबंधित अधिकारियों और जनता को पूरी तरह समझ में नहीं आ पाते हैं।”

इसे भी पढ़ें: झांसा देकर बनाया शारीरिक संबंध, युवक के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज

परिपत्र में कहा गया कि कुछ मामलों में लक्षित समूहों को आने वाली इन समस्याओं के मद्देनजर, राज्य सरकार ने समाधान निकालने के तरीकों पर विचार किया है। इसमें कहा गया, “मिजोरम सरकार के अधीन सभी विभागों या कार्यालयों को सलाह दी जाती है कि वह सरकारी साधनों, अधिसूचनाओं, कार्यालय ज्ञापन आदि का अंग्रेजी एवं मिजो संस्करण जारी करने के लिए कदम उठाएं जिन्हें अधिकतर अधिकारियों या आम जनता के लिए जारी किया जाता है।” परिपत्र में कहा गया कि मिजोरम सरकार ने अगस्त 1987 में पहले ही अधिसूचित किया था कि कुछ शर्तों के साथ सभी स्तरों पर राज्य प्रशासन के सभी आधिकारिक उद्देश्यों में मिज़ो का उपयोग किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला