बाल ठाकरे के घर एक पैगंबर पैदा हो गया वाले बयान को लेकर विधायक यतनलाल की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, मामला दर्ज किया गया

By अभिनय आकाश | Apr 09, 2025

कर्नाटक के निष्कासित भाजपा नेता और विजयपुरा के विधायक बसंगौड़ा पाटिल यतनाल के खिलाफ रामनवमी के एक कार्यक्रम के दौरान पैगंबर मोहम्मद के बारे में कथित तौर पर की गई विवादास्पद टिप्पणी को लेकर मामला दर्ज किया गया है। विजयपुरा के गोल गुम्बज पुलिस स्टेशन में स्थानीय निवासी मोहम्मद हन्नान द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में यतनाल पर अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया है, जिससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है और सांप्रदायिक अशांति भड़क सकती है। शिकायत के अनुसार, यतनाल ने 7 अप्रैल को हुबली के बन्नी ओनी में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में यह टिप्पणी की थी। 

इसे भी पढ़ें: 'वक्फ एक्ट को लेकर राहुल गांधी की सोच स्पष्ट नहीं', रविशंकर प्रसाद बोले- देश ने उन्हें गंभीरता से लेना बंद कर दिया

उन पर आरोप है कि उन्होंने कहा कि  बालासाहेब ठाकरे के घर एक पैंगबर पैदा हो गया। जिसे मुस्लिम समुदाय के सदस्यों द्वारा भड़काऊ और आपत्तिजनक माना गया। यतनाल ने कार्यक्रम में कहा, बाल ठाकरे क्या आदमी थे। जब मीडिया उनसे पूछती थी कि 'आप किस तरह के हिंदू हैं?' तो वे कहते थे, 'मैं पागल हिंदू हूं।' वे गर्व से कहते थे कि वे हिंदुओं और हिंदुत्व के दीवाने हैं। लेकिन उनके घर में एक मुहम्मद पैगम्बर पैदा हो गया है। मुझे लगता है कि वे क्रॉसब्रीड होंगे। शिकायतकर्ता ने कहा कि यतनाल की टिप्पणियों से मुसलमानों की भावनाओं को ठेस पहुंची है और सांप्रदायिक सद्भाव को खतरा है। विजयपुरा में पुलिस ने पुष्टि की है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

 

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील