आप विधायकों ने राजघाट पर अफसरों की हड़ताल वापस कराने की पीएम से अपील की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 14, 2018

नयी दिल्ली। दिल्ली सरकार के अधिकारियों की हड़ताल खत्म कराने की मांग पर राजनिवास में धरना दे रहे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित अन्य मंत्रियों के आंदोलन के समर्थन में आप विधायकों और कार्यकर्ताओं ने आज राजघाट पर कैंडिल मार्च किया। पार्टी विधायकों ने राजघाट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से वीडियो संदेश के माध्यम से अधिकारियों की हड़ताल खत्म कराने की मांग की। आप विधायक सौरभ भारद्वाज और अमानतुल्ला खान ने सोशल मीडिया पर जारी अपने वीडियो संदेश में कहा ‘‘हमें पता है कि दिल्ली वालों ने भाजपा को चुनाव में वोट नहीं दिया इसलिये आप दिल्लीवालों से नाराज हैं। हम आपसे माफी मांगते हुये अपील करते हैं कि दिल्ली वालों को उनकी भूल की सजा न दें और अधिकारियों की चार महीने से चल रही हड़ताल खत्म करा दें।’’

कैंडिल मार्च में माकपा नेता वृंदा करात ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा ‘‘यहां सवाल दल या पार्टी का नहीं है, जनता के हक़ का है। हम और हमारी पार्टी अरविंद केजरीवल के नेतृत्व में दिल्ली की जनता के लिए चल रहे इस संघर्ष का पूर्ण रूप से समर्थन करते हैं।" इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने राजघाट पर मोमबत्ती जलाकर प्रार्थना सभा आयोजित की। कार्यकर्ताओं ने भजन गाकर उपराज्यपाल के माध्यम से दिल्ली सरकार के कामों में बाधा डाल रही केन्द्र सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की। 

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA