मनसे के वरिष्ठों को आगे आना चाहिए: आदित्य ठाकरे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 26, 2025

शिवसेना (उबाठा) नेता आदित्य ठाकरे ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के साथ आने के आह्वान का जवाब दिया है और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को इसके लिए आगे आना चाहिए।

आदित्य ने संवाददाताओं से कहा कि उनकी पार्टी उन सभी का स्वागत करती है जो ‘‘महाराष्ट्र विरोधी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)’’ का विरोध करते हैं। शिवसेना (उबाठा) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ने कहा, ‘‘जब उन्होंने इस बारे में बात की, तो हमने जवाब दिया। उनके वरिष्ठों को आगे आना चाहिए। हम वहीं हैं, जहां हम (अतीत में) थे। देश, महाराष्ट्र और समाज की बेहतरी के लिए, हम उन लोगों का खुले दिल से स्वागत करते हैं, जो महाराष्ट्र विरोधी भाजपा और (एकनाथ) शिंदे के खिलाफ हैं।’’

पिछले महीने चचेरे भाई उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के बीच सुलह की अटकलों को तब हवा मिली थी, जब उन्होंने बयान दिया था कि वे ‘‘मामूली मुद्दों’’ को नजरअंदाज कर सकते हैं और लगभग दो दशक के कटु अलगाव के बाद हाथ मिला सकते हैं।

हालांकि, उद्धव ने शर्त रखी थी कि राज का भाजपा या शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना से कोई संबंध नहीं होना चाहिए जबकि मनसे प्रमुख ने कहा है कि ‘‘मराठी मानुस’’ (मराठी भाषी लोगों) के हित में एकजुट होना मुश्किल नहीं है।

प्रमुख खबरें

जल जीवन मिशन के लिए जम्मू-कश्मीर को जल्द मिले लंबित फंड: सीएम की जल शक्ति मंत्री से मुलाक़ात

पश्चिम बंगाल में चुनावी गर्माहट तेज! PM मोदी का कोलकाता आगमन, राष्ट्रीय परियोजनाओं का उद्घाटन व जनसभा का सिलसिला

Yes Milord: भारत की अखंडता के लिए चुनौती, सिर तन से जुदा पर कोर्ट का ऑर्डर आ गया

यात्री की चीखें, पायलट का गुस्सा! दिल्ली एयरपोर्ट पर मारपीट, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने पायलट को किया गया सस्पेंड