उत्तराखंड: भीड़ ने धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए गिरजाघर में तोड़फोड़ की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 04, 2021

उत्तराखंड के रुड़की में रविवार को भीड़ ने धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए एक गिरजाघर में तोड़फोड़ की। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि भीड़ ने गिरजाघर के अंदर रखे बर्तन तोड़ दिये और पंखे एवं फर्नीचर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने कहा कि पुलिस कर्मियों को मौके पर तैनात कर दिया गया है।

 

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड : पंजीकृत यात्री उन यात्रियों की जगह दर्शन कर सकते हैं जो नियत तारीख को नहीं पहुंचे

 

रुड़की के क्षेत्राधिकारी (सीओ) विवेक कुमार ने कहा कि गिरजाघर में तोड़फोड़ की शिकायत के आधार पर कई लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिनमें से छह की पहचान कर ली गई है।

उन्होंने कहा कि घटना की विस्तृत जानकारी जांच पूरी होने के बाद सामने आयेगी। डीजीपी कुमार ने कहा कि अधिकारियों को मामले में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और दोषियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश शुरू कर दी गई है।

 

इसे भी पढ़ें: दलित को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद पर देखना चाहता हूं : हरीश रावत

 


 

प्रमुख खबरें

मेरे लिए अमेठी और रायबरेली अलग-अलग नहीं : Rahul Gandhi

डूब रहे थे 20 पाकिस्तानी! भारत ने ऐसे बचाई जान, अरब सागर में नौसेना की कार्रवाई

अगर आपको भी इन चीजों के खाने से होती है क्रेविंग, तो शरीर में है विटामिन्स की कमी

12 Digit Masterstroke | Aadhaar Card कैसे बना भारत के नागरिक की पहचान, IT खुफिया टीम कौन थी, कैसे दिया गया इस पूरी योजना को अंजाम? यहां जानें सब कुछ