मोदी सरकार आपदाओं से निपटने के लिए बचाव-आधारित दृष्टिकोण रखती है: अमित शाह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 20, 2025

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि 2014 से किसी भी आपदा से निपटने के लिए नरेन्द्र मोदी सरकार का दृष्टिकोण और रणनीति राहत आधारित के बजाय बचाव पर केंद्रित है, जिससे हताहतों की संख्या और क्षति में उल्लेखनीय कमी आई है।

यहां ‘आपदा प्रबंधन और क्षमता निर्माण’ पर गृह मंत्रालय (एमएचए) की संसदीय सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में कई प्रमुख नीति-संबंधी और संस्थागत निर्णय लिए गए हैं।

शाह ने कहा कि मोदी सरकार की आपदा प्रतिक्रिया नीति क्षमता निर्माण, गति, दक्षता और सटीकता के चार स्तंभों पर आधारित है। उन्होंने कहा कि इससे आपदाओं के दौरान महत्वपूर्ण रोकथाम हुई और नुकसान रोका जा सका।

इससे पहले ओडिशा में 1999 के सुपर चक्रवात में 10 हजार लोगों की मौत हुई थी, लेकर गुजरात में 2023 के बिपरजॉय और ओडिशा में 2024 के दाना तूफान में एक भी जान नहीं गई।

प्रमुख खबरें

UP BJP अध्यक्ष पद के लिए पंकज चौधरी ने दाखिल किया नामांकन, रविवार को होगा औपचारिक ऐलान

सचेत-परंपरा के बेखयाली विवाद पर अमाल मलिक ने तोड़ी चुप्पी, बोले मानहानि का केस करें अगर...

Kerala Local Body Election में सत्तारुढ़ LDF को झटका, BJP ने शानदार प्रदर्शन कर राज्य की राजनीति को त्रिकोणीय बनाया

आपने वादा किया था…इमरान खान की पूर्व पत्नी जेमिमा ने एलन मस्क से मांगी मदद