मोदी सरकार के कुप्रबंधन ने देश की अर्थव्यवस्था को नष्ट किया : येचुरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 21, 2018

नयी दिल्ली। माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने जीएसटी से राजस्व वसूली में गिरावट के रुझान का हवाला देते हुये इसके लिये मोदी सरकार के आर्थिक कुप्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया है। येचुरी ने बुधवार को जीएसटी वसूली में पिछले वित्त वर्ष की तुलना में इस साल गिरावट दर्शाने वाली रिपोर्ट का जिक्र करते हुये ट्वीट कर कहा, ‘‘गलत तरीकों और कुप्रबंधन के कारण अर्थव्यवस्था की बर्बादी के लिये सिर्फ मोदी सरकार जिम्मेदार है।’’

उन्होंने कहा कि जीएसटी से राजस्व वसूली का आंकड़ा इस साल एक लाख करोड़ रुपये से नीचे आ गया है। उन्होंने सरकार पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर करीबी कारोबारियों का कर्ज माफ करने का आरोप लगाते हुये कहा ‘‘अब एक बार फिर राजस्व वसूली में कमी का बोझ गरीबों पर पड़ेगा जबकि उनके करीबी दोस्तों का कर्ज माफ किया जा रहा है।’’

प्रमुख खबरें

Hyderabad Police ने अमित शाह के खिलाफ ‘आचार संहिता उल्लंघन’ के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की

लक्ष्य का पीछा करते हुए साझेदारी बनाने में विफल रहे: Hardik Pandya

CM Yogi Adityanath का फर्जी वीडियो डालने के आरोपी के खिलाफ रंगदारी मांगने का मामला दर्ज

Rajasthan के मंत्री को सोशल मीडिया पर मिली धमकी, मामला दर्ज