मोदी सरकार का अपराधियों को अल्टीमेटम, शाह बोले- एक भी भगोड़ा बच नहीं पाएगा

By अंकित सिंह | Oct 16, 2025

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को नई दिल्ली में "भगोड़ों का प्रत्यर्पण: चुनौतियाँ और रणनीतियाँ" विषय पर आयोजित सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय जाँच ब्यूरो (सीबीआई) ने किया था। शाह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस सम्मेलन का उद्देश्य वैश्विक अभियानों, मज़बूत समन्वय और स्मार्ट कूटनीति को एक साथ लाना है। उन्होंने कहा कि आज, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में, एक मज़बूत भारत सुरक्षित सीमाओं के साथ-साथ कानून का शासन सुनिश्चित करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। इस सम्मेलन में, हम वैश्विक अभियानों, मज़बूत समन्वय और स्मार्ट कूटनीति को एक साथ लाना सुनिश्चित करेंगे। 

 

इसे भी पढ़ें: विकास बनाम बुर्का! योगी बोले- बिहार में घुसपैठियों के वोटों की जुगत में RJD-कांग्रेस


अमित शाह ने न केवल देश के अंदर, बल्कि सीमा पार भी आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने पर ज़ोर दिया। शाह ने इस बात पर ज़ोर दिया कि गंभीर अपराध करने के बाद देश छोड़कर भागने वाले अपराधियों को वापस लाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, "हमें न केवल भारत में भ्रष्टाचार, अपराध और आतंकवाद के विरुद्ध, बल्कि सीमा पार बैठे अपराधियों के विरुद्ध भी शून्य सहनशीलता की नीति अपनानी होगी। वांछित भगोड़ों को वापस लाने और उन्हें भारतीय कानून व्यवस्था के अनुसार दंडित करने का रास्ता खोजना हमारी ज़िम्मेदारी है।"


गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि वित्तीय घोटालेबाजों, साइबर अपराधियों, आतंकवादियों और आपराधिक गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति के विरुद्ध "निर्मम दृष्टिकोण" अपनाया जाएगा। शाह ने ज़ोर देकर कहा कि हमें इन अपराधियों के मन में बैठे इस विश्वास को तोड़ना होगा कि भारतीय कानून हम तक नहीं पहुँच सकता... उस विश्वास को तोड़ना हमारी ज़िम्मेदारी है... हमें उस पारिस्थितिकी तंत्र को भी समाप्त करना होगा जो ऐसे अपराधियों को न्यायिक, वित्तीय और राजनीतिक समर्थन प्रदान करता है।

 

इसे भी पढ़ें: बिहार चुनाव 2025: JDU ने पूरे किए 101 उम्मीदवार, महिलाओं और अल्पसंख्यकों पर खास फोकस


शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने यह सुनिश्चित करने के लिए अचूक कदम उठाए हैं कि कोई भी अपराधी कानून की पकड़ से बच न पाए। इससे पहले 14 अक्टूबर को, अमित शाह ने घोषणा की थी कि भारत का प्रमुख आतंकवाद-रोधी बल, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी), जल्द ही उत्तर प्रदेश के अयोध्या में अपना सातवाँ ऑपरेशनल हब स्थापित करेगा, जिससे किसी भी आतंकवादी हमले से निपटने के लिए इसकी देशव्यापी उपस्थिति का विस्तार होगा। यह घोषणा हरियाणा के मानेसर में एनएसजी के 41वें स्थापना दिवस समारोह के दौरान की गई।

प्रमुख खबरें

‘एक व्यक्ति-एक पद’ पर टिकी है भाजपा, नितिन नबीन ने बिहार के मंत्री पद से दिया इस्तीफा

पवार परिवार के खिलाफ होगी CBI जांच? लावासा मामले में HC ने फैसला रखा सुरक्षित

1971 के मुक्ति युद्ध में पाकिस्तान पर विजय का जश्न, बांग्लादेश ने मनाई जीत की 54वीं वर्षगांठ

IPL 2026 ऑक्शन में कार्तिक शर्मा बने अनकैप्ड सनसनी, CSK ने 14.20 करोड़ में खरीदा