मोदी सरकार का बड़ा फैसला, तीन तलाक पर अध्‍यादेश को मंजूरी

By अंकित सिंह | Feb 19, 2019

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर हुए मंत्रिमंडल की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। बैठक के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि मंत्रिमंडल ने तीन तलाक अध्यादेश को मंजूरी दी। यह दूसर मौका है जब तीन तलाक पर अध्‍यादेश लाया गया है। 

 

इसके अलावा मंत्रिमंडल ने दिल्ली- गाजियाबाद- मेरठ क्षेत्रीय द्रुत परिवहन प्रणाली के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दी। इस पर 30,274 करोड़ रुपये की लागत आयेगी। जेटली ने कहा कि केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने केन्द्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिये एक जनवरी से महंगाई भत्ता तीन प्रतिशत बढ़ाने को मंजूरी दी।  

प्रमुख खबरें

Allahabad उच्च न्यायालय ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को दी जमानत

Odisha में भीषण गर्मी का प्रकोप, Bhubaneswar में तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

Congress ने आचार संहिता के उल्लंघन पर Anurag Thakur के खिलाफ निर्वाचन आयोग से की शिकायत

हम जीवित हैं क्योंकि Modi ने हमारे लिए कोविड-19 के टीके की उपलब्धता सुनिश्चित की : Fadnavis