मोदी ने मेट्रो की रेडलाइन के गाजियाबाद तक विस्तार का किया उद्घाटन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 08, 2019

नयी दिल्ली/गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन पर 9.4 किलोमीटर लंबे दिलशाद गार्डन - न्यू बस अड्डा सेक्शन का उद्घाटन किया। इसे यात्रियों के लिए शनिवार को खोला जाएगा। इस नये सेक्शन के साथ दिल्ली मेट्रो गाजियाबाद के अंदरूनी इलाके में पहली बार प्रवेश करेगी और गाजियाबाद तथा साहिबाबाद के औद्योगिक क्षेत्रों तक यह पहुंचेगी। डीएमआरसी के कार्यकारी निदेशक (कॉरपोरेट कम्युनिकेशन) अनुज दयाल ने बताया, ‘‘दिलशाद गार्डन से गाजियाबाद के शहीद स्थल (न्यू बस अड्डा) तक रेड लाइन विस्तार पर यात्री सेवाएं शनिवार सुबह आठ बजे से शुरू होंगी।’’

 

दिलशाद गार्डन से नया बस अड्डा के बीच रेड लाइन के इस खंड पर शहीदों के सम्मान में दो स्टेशनों का नाम बदला गया है। डीएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया कि राजेंद्र नगर मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर मेजर मोहित शर्मा राजेंद्र नगर स्टेशन कर दिया गया है और नया बस अड्डा का नाम शहीद स्थल (नया बस अड्डा) किया गया है। इस खंड पर छह अन्य स्टेशन-शहीद नगर, राजबाग, राजेन्द्र नगर, श्याम पार्क, मोहन नगर, अर्थला, हिंडन रिवर और न्यू बस अड्डा हैं। यह सेक्शन 25.09 किलोमीटर लंबे रिठाला- दिलशाद गार्डन कॉरिडोर या रेड लाइन का हिस्सा है जिस पर वर्तमान में 21 स्टेशन हैं। इस खंड को खोले जाने के बाद रेड लाइन की लंबाई 34.72 किलोमीटर हो जाएगी।

 

इसे भी पढ़ें: विपक्ष पर बरसे प्रकाश जावड़ेकर, कहा सेना की वीरता पर प्रश्न खड़े करना शर्मनाक

 

दयाल ने कहा, ‘‘दिलशाद गार्डन से न्यू बस अड्डा सेक्शन पर मेट्रो ट्रेन छह मिनट 12 सेकेंड के अंतराल पर चलेंगी। रिठाला से न्यू बस अड्डा रेड कॉरिडोर पर छह कोच वाली 35 ट्रेनें चलेंगी। दिलशाद गार्डन से न्यू बस अड्डा की यात्रा में करीब 16 मिनट का वक्त लगेगा।’’ डीएमआरसी ने कहा, ‘‘सभी स्टेशन भवन पर कम से कम दो टीओएम (टिकट ऑफिस मशीन) काउंटर होंगे।’’ दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन के विस्तार से गाजियाबाद के लोग राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न हिस्से से जुड़ जाएंगे। 

प्रमुख खबरें

Brahma Kumaris Godlywood Studio द्वारा निर्मित 3D एनिमेशन आध्यात्मिक फिल्म ‘The Light’ की भोपाल मे स्क्रीनिंग

Gandey विधानसभा उपचुनाव के लिए JMM उम्मीदवार के रूप में Kalpana Soren ने किया पर्चा दाखिल

Nothing Phone का नया एडिशन हुआ लॉन्च, Flipkart पर इस दिन मिलेगा बड़ा डिस्काउंट

तारीख हो गई तय, एक मंच पर दिखेंगे दो पुराने दिग्गज शिवसैनिक, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग सीट पर ठाकरे लाएंगे बीजेपी राज