कौरवों का नेतृत्व कर रहे हैं मोदी, चुनाव में राहुल के हाथों होंगे परास्त: एंटनी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 05, 2019

कासरगोड। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ए. के. एंटनी ने कहा है कि अगला लोकसभा चुनाव ‘‘दूसरे कुरुक्षेत्र युद्ध’’ का गवाह बनेगा जिसमें मोदी के नेतृत्व वाले ‘‘कौरवों’’ को राहुल गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस पार्टी परास्त करेगी। लोकसभा चुनाव से पहले रविवार को कांग्रेस मार्च की शुरुआत करते हुए एंटनी ने कहा, ‘‘देश को बचाने के लिये यह लोकसभा चुनाव एक युद्ध की तरह होगा’’। 

 

उन्होंने कहा, ‘‘2019 का लोकसभा चुनाव दूसरे कुरुक्षेत्र युद्ध का गवाह बनेगा जिसमें नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले कौरवों का राहुल गांधी सर्वनाश करेंगे। इस साल का चुनाव अन्य संसदीय चुनावों की तरह आसान नहीं होने वाला है।’’ यह देश, उसके संविधान, इसकी नैतिकता एवं मूल्यों, संवैधानिक संस्थानों और अन्य तरह के खतरों का सामना कर रहे राष्ट्र को बचाने के लिये युद्ध है।

 

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला से ही चेतेश्वर पुजारा पर थी नजरें: सरवटे

 

प्रदेश कांग्रेस प्रमुख मुल्लापल्ली रामचंद्रन के नेतृत्व में तिरुवनंतपुरम के कासरगोड से ‘जनमहा यात्रा’ के दौरान एंटनी ने आरएसएस ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा ओर कहा कि कांग्रेस को आरएसएस और भाजपा से राष्ट्रवाद का पाठ सीखने की कोई जरूरत नहीं है। यह मार्च केरल सरकार और केंद्र सरकार की नाकामी दर्शाने के लिये निकाला गया है। इसमें केरल के 14 जिलों को शामिल किया जायेगा और इसका समापन 28 फरवरी को तिरुवनंतपुरम में होगा।

 

प्रमुख खबरें

IAF Convoy Attack । आतंकियों की तलाश जारी, पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया गया

नेतन्याहू के मंत्रिमंडल ने इजराइल में ‘Al Jazeera’ के कार्यालयों को बंद करने का फैसला किया

Vijay Wadettiwar के बिगड़े बोल, 26/11 मुंबई हमले में Pakistan को दी क्लीन चिट, RSS को बताया हेमंत करकरे की मौत का जिम्मेदार

रायबरेली और अमेठी में चुनाव प्रचार का नेतृत्व करेगीं Priyanka Gandhi, सोमवार से होगी चुनाव अभियान की शुरुआत