मोदी ने न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन की से मुलाकात की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 01, 2016

वाशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को यहां अपने न्यूजीलैंड के समकक्ष जॉन की से मुलाकात की और दोनों नेताओं ने व्यापार, प्रौद्योगिकी और पर्यटन के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘जॉन की (पीएम) के साथ भारत––न्यूजीलैंड के मजबूत सबंधों पर चर्चा हुई।’’ दो दिवसीय परमाणु सुरक्षा सम्मेलन में शरीक होने के लिए मोदी गुरुवार तड़के यहां पहुंचे। इस सम्मेलन की मेजबानी अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा कर रहे हैं।

 

मोदी ने प्रधानमंत्री जॉन की के साथ बैठक के जरिए कूटनीतिक बातचीत शुरू की। भारत और न्यूजीलैंड के नेताओं के बीच वार्ता में अभी चल रहे टी 20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट का जिक्र भी हुआ। मोदी ने परमाणु सुरक्षा सम्मेलन से इतर यहां होटल में जॉन की से मुलाकात की। उस वक्त मुंबई में चल रहे टी20 विश्व कप सेमी फाइनल में भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ बल्लेबाजी कर रही थी। दिलचस्प है कि न्यूजीलैंड ने इस टूर्नामेंट के शुरू में भारत को शिकस्त दी थी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी और की ने जब मुलाकात की तब सिर्फ क्रिकेट ही एजेंडा में नहीं था। उन्होंने बताया, ‘‘एजेंडा में काफी कुछ था’’ दोनों नेताओं ने व्यापार, प्रौद्योगिकी, पर्यटन और शिक्षा में सहयोग पर चर्चा की।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील