मोदी -मर्केल की मुलाकात में वैश्विक मुद्दों पर हुई बातचीत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 21, 2018

बर्लिन। जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल के साथ बैठक को बेहतरीन बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उनके साथ द्विपक्षीय सहयोग और अन्य वैश्विक मुद्दों पर चर्चा हुई। मोदी ब्रिटेन की यात्रा समाप्त करने के बाद जर्मनी की संक्षिप्त यात्रा पर बर्लिन पहुंचे । प्रधानमंत्री ने ब्रिटेन में राष्ट्रमंडल देशों के शासनाध्यक्षों (चोगम) की बैठक के अलावा दुनिया के दूसरे नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकों में भी हिस्सा लिया था। मोदी के तीन देशों के दौरे का यह तीसरा और अंतिम चरण है। जर्मनी से पहले वह ब्रिटेन और स्वीडन गए थे।

मोदी ने ट्वीट किया, चांसलर एंजेला मर्केल के साथ बैठक बेहतरीन रही। हमने भारत- जर्मनी सहयोग के साथ - साथ वैश्विक मुद्दों से संबंधित कई मसलों पर चर्चा की। दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और प्रगाढ़ बनाने के तरीकों पर चर्चा की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया,दोस्ती को और मजबूत करते हुए। जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने द्विपक्षीय बैठक से पहले प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। भारतीय अधिकारियों के अनुसार यात्रा उच्च स्तरीय आदान - प्रदान की गति को बनाए रखने के लिए दोनों देशों की प्रतिबद्धता दर्शाती है। यूरोपियन यूनियन ब्लॉक में जर्मनी भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है। पिछले माह जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक वॉल्टर स्टेनमियर भी भारत आए थे।

प्रमुख खबरें

Delhi blast case probe:दिल्ली ब्लास्ट केस में 9वीं गिरफ्तारी, आत्मघाती हमले की कसम खाने वाला सुसाइड बॉम्बर यासिर डार अरेस्ट

Bhima Koregaon: जमानत की पाबंदियों में ढील, बॉम्बे हाई कोर्ट ने गौतम नवलखा को दिल्ली लौटने की अनुमति दी,

BMC Election 2025: एकला चलो की राह पर अजित पवार, 50 सीटों के लिए बनाया प्लान

गरीब कल्याण भाजपा का संकल्प, विपक्ष पर भड़के शिवराज, कहा- लोकतंत्र को भीड़तंत्र में बदलना ठीक नहीं