भारत, ऑस्ट्रेलिया व्यापक व्यापार समझौते पर कर रहे हैं बातचीत: मोदी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 23, 2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते (सीईसीए) पर काम कर रहे हैं। उन्होंने साथ ही भरोसा जताया कि द्विपक्षीय व्यापार पांच साल में दोगुना हो जाएगा। उन्होंने कहा कि दोनों देश भारत-ऑस्ट्रेलिया आर्थिक सहयोग और व्यापार करार (ईसीटीए) पर पहले ही हस्ताक्षर कर चुके हैं और इससे अगले पांच साल में द्विपक्षीय व्यापार दोगुना हो जाने की उम्मीद है। मोदी ने सिडनी में कूडोस बैंक ऐरिना में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि दोनों देश अब सीईसीए पर काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हम मजबूत और भरोसेमंद आपूर्ति श्रृंखला तैयार कर रहे हैं। इससे दोनों देशों के व्यापार को मजबूती मिलेगी।’’ राजकीय अतिथि के रूप में यहां आये मोदी ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हवाई संपर्क बढ़ा है तथा आने वाले दिनों में उड़ानों की संख्या और बढ़ेगी। ऑस्ट्रेलिया 2022-23 में 13वां सबसे बड़ा व्यापार भागीदार रहा। भारत का निर्यात 6.95 अरब डॉलर जबकि आयात 19 अरब डॉलर रहा। भारत-ऑस्ट्रेलिया आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौता एक दशक से अधिक समय के बाद किसी विकसित देश के साथ भारत का पहला व्यापार समझौता है। यह दोनों देशों के बीच व्यापार को प्रोत्साहित करने और उसमें सुधार लाने के लिये एक संस्थागत व्यवस्था प्रदान करता है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल, 2000 और दिसंबर, 2022 के दौरान भारत को ऑस्ट्रेलिया से 1.07 अरब डॉलर का निवेश प्राप्त हुआ।

प्रमुख खबरें

यूक्रेन का तीखा जवाब: पुतिन पर हमले का रूस का दावा झूठा, कोई सबूत नहीं!

खरमास में करें ये 5 खास उपाय, बदल जाएगी किस्मत, दूर होंगे सभी दुख और बाधाएं

Kerala पर DK Shivakumar के बयान से भड़की BJP, पूछा- क्या प्रियंका गांधी सहमत हैं?

Battle of Begums का चैप्टर क्लोज! एक हुईं दुनिया से रुखसत, एक सत्ता से दूर, 34 साल की लड़ाई में तिल-तिल तबाह होता रहा बांग्लादेश