देश भर में खत्म हो गई मोदी लहर, Sanjay Raut ने हार के बाद किया BJP पर हमला

By रितिका कमठान | May 14, 2023

कर्नाटक में विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। भाजपा को मिली इस हार के बाद विपक्षी दलों ने भाजपा पर जमकर निशाना साधना शुरू कर दिया है। इसी बीच शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने भाजपा पर तीखा प्रहार किया है।

 

उन्होंने कर्नाटक में बीजेपी को मिली करारी हार के संदर्भ में कहा कि देश से अब मोदी लहर खत्म हो गई है। अब हमारी लहर देश में आ रही है। उन्होंने कहा कि ये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की हार है। राउत ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘बजरंग बली की गदा भाजपा पर पड़ी है।’’ कांग्रेस ने कर्नाटक के लिए अपने चुनावी घोषणापत्र में चरमपंथी संगठनों पर नकेल कसने का वादा किया था और प्रतिबंधित इस्लामिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की युवा शाखा बजरंग दल का भी इसी संदर्भ में जिक्र किया था। 

 

राउत ने कहा, ‘‘यह मोदी और शाह की हार है।’’ उन्होंने कहा कि कर्नाटक में जो कुछ हुआ है, ठीक वैसा ही 2024 के लोकसभा चुनाव में भी होगा। उन्होंने कहा कि कर्नाटक चुनाव के नतीजे अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव के नतीजों की ओर संकेत कर रहे हैं। कांग्रेस कर्नाटक में निर्णायक जीत की ओर अग्रसर है।

 

बता दें कि शरद पवार के नेतृत्व में बैठक का भी आयोजन हुआ है जिसमें लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तैयारी की जा रही है। इस बैठक में वर्ष 2024 में होने वाले चुनावों को लेकर चर्चा की जाएगी। 

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना