मोदी तेलंगाना में 27 नवंबर और 3 दिसंबर को चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 22, 2018

हैदराबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 नवंबर और तीन दिसंबर को तेलंगाना आएंगे और विधानसभा चुनाव के लिए रैलियों को संबोधित करेंगे। प्रदेश भाजपा के एक नेता ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी। हालांकि, उन्होंने कहा कि रैलियों की संख्या और स्थानों के बारे में जल्द ही अंतिम फैसला किया जाएगा। तेलंगाना भाजपा के प्रवक्ता कृष्ण सागर राव ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री 27 नवंबर और तीन दिसंबर को आने वाले हैं।’’

राव ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 25,27 और 28 नवंबर को पार्टी के प्रचार अभियान में शिरकत करेंगे। शाह ने सितंबर में महबूबनगर में जनसभा के साथ भाजपा के प्रचार अभियान की शुरूआत की थी और इसके बाद राज्य में दो और रैलियों को संबोधित किया। राज्य की 119 सीटों के लिए सात दिसंबर को होने वाले चुनाव में भाजपा अकेले लड़ रही है।

 

प्रमुख खबरें

Bengal governor के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत, बोस का पलटवार, कहा- राज्‍यभवन में पुलिस आई तो…

Ramayana | अभिनेता अजिंक्य देव ने रामायण में रणबीर कपूर के साथ काम करने की पुष्टि की है, बाद में पोस्ट की डिलीट

चुनाव लड़ने से नहीं रोक सकते, सुप्रीम कोर्ट ने भरी अदालत में क्‍यों लिया राहुल गांधी और लालू यादव का नाम

Delicious Cold Beer | ठंडी होने पर बीयर का स्वाद बेहतर क्यों होता है? विज्ञान से समझिए