कर्नाटक में दस फरवरी को भाजपा के प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे मोदी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 01, 2019

बेंगलुरू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दस फरवरी को हुब्बाली से कर्नाटक में भाजपा के लोकसभा चुनावों के प्रचार अभियान की शुरुआत करने वाले हैं। प्रदेश इकाई प्रमुख बी एस येदियुरप्पा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मोदी फरवरी में दो और चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे जबकि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के 14 और 21 फरवरी को राज्य में आने की संभावना है।

 

उन्होंने कहा कि भाजपा ने मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के मिशऩ के तहत राज्य में कुल 28 में से 22 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने का लक्ष्य बनाया है। येदियुरप्पा ने कहा कि शाह 14 और 21 फरवरी को राज्य के दौरे पर आ सकते हैं और उनके कार्यक्रमों के बारे में जल्द फैसला किया जाएगा। बाद में, भाजपा ने एक बयान में कहा कि मोदी 10, 19 और 27 फरवरी को राज्य का दौरा करेंगे। पूर्व उपमुख्यमंत्री आर अशोक को प्रधानमंत्री की रैलियों का प्रभारी बनाया गया है।

 

प्रमुख खबरें

अगर आपको भी इन चीजों के खाने से होती है क्रेविंग, तो शरीर में है विटामिन्स की कमी

12 Digit Masterstroke | Aadhaar Card कैसे बना भारत के नागरिक की पहचान, IT खुफिया टीम कौन थी, कैसे दिया गया इस पूरी योजना को अंजाम? यहां जानें सब कुछ

लिपुलेख, लिंपियाधुरा और कालापानी... भारत के इन हिस्सों को शामिल कर नेपाल छापेगा 100 रुपये के नोट

उत्तर प्रदेश के नोएडा में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दो श्रमिकों की मौत