By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 28, 2018
वुहान। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिगपिंग ने आज यहां अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन की शुरूआत यहां प्रसिद्ध ईस्ट लेक (झील) के किनारे सैर के साथ की। इस सम्मेलन के दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंध को सुधारने और संबंधों में कड़वाहट भरने वाले विवादित मुद्दों के समाधान पर बातचीत हुई।
दोनों नेताओं ने आज यहां झील के किनारे सैर के साथ ही करीब एक घंटे तक नौका-विहार भी किया। दोनों नेता शी द्वारा मोदी के सम्मान में दिये गए दोपहर के भोज के दौरान भी अकेले में बात करेंगे। प्रधानमंत्री आज स्वदेश के लिये रवाना होंगे। दोनों नेताओं ने कल गर्मजोशी भरे माहौल में व्यापक बातचीत की थी।