तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के पिता का निधन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 27, 2017

कानपुर। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पिता का निधन होने के कारण अमरोहा रवाना हो गये जबकि भारत और इंग्लैंड टीम के बाकी खिलाड़ी अगले टी20 मैच के लिए शुक्रवार सुबह नागपुर रवाना हो गए। उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) के सचिव युद्धवीर सिंह ने बताया कि गुरुवार मैच के बाद खबर आई कि मुरादाबाद के पास अमरोहा में रहने वाले शमी के पिता का अचानक निधन हो गया। इसके बाद संघ ने तुरंत शमी के लिए गाड़ी और सुरक्षा का इंतजाम किया और वह रात करीब साढ़े ग्यारह बजे मुरादाबाद रवाना हो गये। 

उन्होंने बताया कि भारतीय और इंग्लैंड टीम के बाकी खिलाड़ी शुक्रवार सुबह नौ बजे विशेष बसों से लखनऊ गये और फिर वहां अमौसी हवाई अड्डे से विमान से अगला टी20 मैच खेलने नागपुर रवाना हो गये। दूसरा टी20 नागपुर में 29 जनवरी को खेला जाएगा। शमी के अगले टी20 में खेलने के संदर्भ में यूपीसीए सचिव ने कहा कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

प्रमुख खबरें

बच्चों की टॉफी जिद का हेल्दी तोड़: घर पर बनाएं चुकंदर-आंवला कैंडी, सेहत संग स्वाद का संगम

Shashi Tharoor ने किया दिग्विजय सिंह का समर्थन, कांग्रेस में बड़े सुधारों की वकालत की

Digvijay Singh के पोस्ट से कांग्रेस में हलचल, RSS प्रेम पार्टी में पर छिड़ी जंग

Skin Care: ग्लोइंग स्किन का सीक्रेट खुल गया, सोने से पहले करो बस ये एक काम