Asia Cup 2025: IND vs PAK मैच को लेकर मोहम्मद शमी का बड़ा बयान, जानें क्या कहा?

By Kusum | Aug 28, 2025

एशिया कप 2025 का आयोजन 9 सितंबर से शुरू होगा जो कि 28 सितंबर तक चलेगा। भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है जिससे लोग नाराज हैं। दरअसल, 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना है। इसके बाद सुपर-4 में भी दोनों के बीच भिड़ंत हो सकती है और अगर दोनों फाइनल में पहुंची तो इसकी संख्या 3 हो जाएगी। अब तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इस मैच को लेकर बड़ा बयान दिया है। 


भारत और पाकिस्तान मैच को लेकर बवाल के पीछे का कारण 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमला है। जिसमें 26 मासूम लोगों को उनके धर्म के आधार पर मार दिया गया। इसके जवाब में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी। तब तनाव काफी ज्यादा बढ़ गया था अभी स्थिति बेहतर है। शमी एशिया कप के स्क्वॉड में शामिल नहीं है लेकिन उनसे एक इंटरव्यू में इसको लेकर पूछा गया तो उन्होंने इस पर अपनी राय दी। 


एक इंटरव्यू में शमी ने पूछा गया कि क्या भारतीय टीम को पाकिस्तान के साथ खेलना चाहिए? इसके जवाब में शमी ने कहा कि, क्रिकेट बोर्ड और भारतीय सरकार जो कहे, वैसा ही करना चाहिए। जज्बातों से नहीं खेला जाता है। इसमें बहुत सी चीजें देखी जाती हैं। जब सब तैयार होते हैं तो खेलना होता है और खेलना भी चाहिए। 


जब भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीम आपस में खेलती हैं तो दोनों टीमों के खिलाड़ियों पर अन्य किसी भी मैच के मुकाबले ज्यादा दबाव होता है। इसको लेकर मोहम्मद शमी ने कहा कि, मुझे तो ये अन्य मैचों की तरह ही लगता है। लेकिन फैंस में ही अलग तरह का जज्बा होता है और इस कारण से एक अलग ही माहौल बनता है। इसके कारण ही प्लेयर्स भी ज्यादा रोमांचित होते हैं तो मजा आता है। 

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत