IND vs ENG 3rd Test: बेन डकेट को मोहम्मद सिराज ने बनाया अपना शिकार, आक्रामक अंदाज में मनाया जश्न- Video

By Kusum | Jul 13, 2025

लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। वहीं आज चौथे दिन का खेल जारी है। चौथे दिन की शुरुआत में ही इंग्लैंड को मोहम्मद सिराज ने बड़ा झटका दिया है। सिराज ने पांचवें ओवर में ही भारत को बेन डकेट का विकेट दिलाया। डकेट का विकेट लेने के बाद सिराज ने जिस तरह का सेलिब्रेशन किया वो देखने लायक था। 


दरअसल, इंग्लैंड की पारी के छठे ओवर की पांचवीं गेंद को डकेट ने पुल करने का प्रयास किया, लेकिन गेंद का बल्ले से कनेक्शन सही नहीं रहा। गेंद हवा में मिड-ऑन की तरफ गई और जसप्रीत बुमराह ने आसान सा कैच लपक लिया। बुमराह के कैच पकड़ते ही सिराज गुस्से में पूरी तरह लाल हो गए और डकेट के चेहरे से थोड़ी दूर से चिल्लाकर जश्न मनाते नजर आए। 


बेन डेकट 12 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए। ये विकेट भारत के लिए काफी अहम साबित हो सकता है क्योंकि अब मेजबान टीम दबाव महसूस करेगी और भारतीय टीम को फायदा मिलेगा। दूसरी पारी में ये इंग्लैंड का पहला विकेट था। 22 रन पर मेजबानों ने अपना पहला विकेट गंवाया। तीसरे दिन के आखिरी 6 मिनट पर दोनों टीमों के बीच कहासुनी के बाद माहौल गर्म था। जिसका असर चौथे दिन भी देखने को मिला। 


वहीं सिराज ने विकेट की खुशी में ओवर अग्रेसिव हो गए और डकेट के पास जाकर उनकी आंखों में आंखें डालकर लगभग चीखने लगे। इसके अलावा उन्होंने इंग्लिश ओपनर को कंधा तक मार दिया। जिसके बाद अंपायर को ये बात पसंद नहीं आई, उन्होंने सिराज को बुलाकर समाझाइश भी दी। अगर कोड ऑफ कंडक्ट के तहत उन्हें डिमेरिट पॉइंट या बतौर जुर्माना फाइन ठोका जाए तो हैरानी नहीं होगी।

प्रमुख खबरें

New Zealand की आसान जीत, जैकब डफी ने झटके पांच विकेट और वेस्टइंडीज पर दबदबा

Vinesh Phogat की दमदार वापसी, 18 माह बाद कुश्ती में लौटेंगी, लॉस एंजेलिस 2028 की करेंगी तैयारी

Lionel Messi India Tour 2025: मेसी का भारत दौरा शुरू, चैरिटी शो और 7v7 मैच में लेंगे हिस्सा

IndiGo Flight Crisis: डीजीसीए ने सीईओ को तलब किया, जांच और मुआवज़े पर सवाल तेज