Mohit Chauhan Birthday: सिंगर नहीं एक्टर बनना चाहते थे मोहित चौहान, दुनिया पर चलाया अपनी आवाज का जादू

By अनन्या मिश्रा | Mar 11, 2025

बॉलीवुड के फेमस सिंगर मोहित चौहान आज यानी की 11 मार्च को अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं। मोहित इंडस्ट्री में कई सालों से एक्टिव हैं। लेकिन जब वह मुंबई आए थे, तो वह सिंगर नहीं बल्कि एक्टर बनने का सपना लेकर आए थे। वहीं किस्मत को कुछ और ही मंजूर था, एक्टिंग की ख्वाहिश रखने वाले मोहित चौहान ने कई सुपरहिट गाने गाए हैं। तो आइए जानते हैं उनके जन्मदिन के मौके पर सिंगर मोहित चौहान के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...


जन्म और शिक्षा

हिमाचल प्रदेश के नहान गांव में 11 मार्च 1966 को मोहित चौहान का जन्म हुआ था। पिता की नौकरी ऐसी थी, जिसमें अलग-अलग जगह पर ट्रांसफर होता रहता था। ऐसे में मोहित की शिक्षा भी अलग-अलग शहरों में हुई है। लेकिन उनको बचपन से ही म्यूजिक में रुचि थी। इसलिए यंग एज से ही मोहित चौहान ने हारमोनियम बजाना शुरूकर दिया था। इसके अलावा उन्होंने क्लासिकल गाने की भी ट्रेनिंग ली है। वह गाना गाने के साथ ही कई म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स भी बजा सकते हैं।


एक्टिंग करना चाहते थे मोहित चौहान

म्यूजिक में इंट्रेस्ट होने के बाद भी वह एक्टर बनने का सपना देखा करते थे। इसलिए अपने इस सपने को पूरा करने के लिए वह साल 1995 के आसपास मुंबई आ गए। इस दौरान उन्होंने अपना सपना पूरा करने के लिए प्रयास करना शुरूकर दिया। लेकिन वह बतौर सिंगर इंडस्ट्री में लॉन्च हुए और आज भी वह कारवां चल रहा है।


सिंगिंग करियर

बता दें कि साल 1998 में मोहित चौहान का पहला एल्बम 'बूंदे' आया। इसका गाना 'डूबा-डूबा' और 'पहचान' काफी ज्यादा लोकप्रिय हुआ। इसके अलावा उनको असली पहचान फिल्म रंग दे बसंती के गाने 'खून चला' से मिला। वहीं साल 2007 में फिल्म 'जब वी मेट' का गाना 'तुम से ही' भी सुपरहिट रहा


साल 2010 में मोहित चौहान को फिल्म दिल्ली 6 का गाना 'मसककली' के लिए बेस्ट प्लेबैक सिंगर के लिए अवॉर्ड मिला। साल 2011 में अभिनेता रणबीर कपूर की फिल्म रॉकस्टार आई, इस फिल्म के सभी गाने सिंगर मोहित चौहान ने गाए और सारे गाने सुपरहिट रहे। मोहित चौहान बॉलीवुड के फेमस सिंगर हैं।


पर्सनल लाइफ

साल 2012 में सिंगर मोहित चौहान ने प्रार्थना गहलोत से शादी की थी। फिल्मों में गाने के लिए वह एक फाउंडेशन चलाते हैं, इस फाउंडेशन के तहत स्ट्रीट डॉग्स की देखभाल की जाती है।

प्रमुख खबरें

मनरेगा को बदलना ‘ऐतिहासिक गलती’ है, सचिन पायलट ने नई योजना VB-G RAM G का किया विरोध

Jagannath Rath Yatra Row | परंपरा से खिलवाड़! पुरी जगन्नाथ मंदिर ने PM मोदी का खींचा ध्यान, बेवक्त रथ यात्रा रोकने की अपील

गुजरात की GIFT City में शराबबंदी खत्म, सरकार ने दी पीने और पिलाने की अनुमति, परमिट की जरूरत खत्म

Delhi Dwarka Murder Case | दिल्ली के द्वारका में महिला की गला घोंटकर हत्या, लापता पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज