By रेनू तिवारी | Sep 02, 2025
जब बात टेलीविज़न के यादगार पलों की आती है, तो समय सचमुच उड़ जाता है! जस्सी जैसी कोई नहीं से घर-घर में मशहूर हुईं अभिनेत्री मोना सिंह आज एक यादगार उपलब्धि का जश्न मना रही हैं। मनोरंजन जगत में 22 साल पूरे होने का। सिंह ने इंस्टाग्राम पर इस खास मौके पर इस कल्ट शो के सेट से कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें उनके सह-कलाकारों के साथ कुछ ख़ास पल भी शामिल हैं। इस दिल को छू लेने वाली पोस्ट ने प्रशंसकों को पुरानी यादें ताज़ा कर दीं और उन्हें 2003 में जस्सी जैसी कोई नहीं के जादू की याद दिला दी। इसके बाद उन्होंने 3 इडियट्स जैसी फिल्म और मिस्ट्री जैसी वेब सीरीज़ में भी काम किया।
सोमवार को मोना सिंह ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शो से जुड़ी कुछ पुरानी तस्वीरें साझा कीं और प्रशंसकों के प्यार के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “हैलो सितंबर, ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ के 22 साल। इन यादों को संजो रही हूं और आपसे मिले प्यार के लिए हमेशा आपकी आभारी हूं।’’
धारावाहिक जस्सी जैसी कोई नहीं के आखिरी एपिसोड का प्रसारण 2006 में हुआ था और इसके कुल 550 एपिसोड प्रसारित हुए थे। इस शो में मोना सिंह ने जस्सी वालिया की भूमिका निभाई थी जो एक साधारण सी लड़की है और एक प्रमुख फैशन एजेंसी में नौकरी करती है। इस शो में मोना सिंह के साथ अपूर्व अग्निहोत्री, रक्षंदा ख़ान, मानिनी डे और गौरव गेरा जैसे कलाकार भी नज़र आए थे। यह शो उस समय के पारंपरिक धारावाहिकों से अलग होते हुए भी बेहद लोकप्रिय हुआ था। इसका निर्देशन टोनी सिंह, दीया सिंह और राजन शाही ने किया था, तथा पटकथा जय वर्मा ने लिखी थी।
पिछले दो दशकों में, मोना सिंह ने टेलीविज़न से फ़िल्मों और वेब सीरीज़ में सहजता से कदम रखा है और हर माध्यम में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। फिर भी, कई लोगों के लिए, वह हमेशा एक आम लड़की ही रहेंगी जिन्होंने सुंदरता के मानकों को नया आयाम दिया और जस्सी के ज़रिए लाखों दर्शकों को उम्मीद दी। सिंह इंडस्ट्री में 22 साल पूरे कर रही हैं, और उनका सफ़र दृढ़ता, नए आविष्कार और सदाबहार आकर्षण का प्रमाण है - ये वो गुण हैं जो उन्हें भारतीय मनोरंजन जगत की सबसे पसंदीदा अभिनेत्रियों में से एक बनाते हैं।
Visit Prabhasakshi for Latest Entertainment News in Hindi Bollywood