एकनाथ शिंदे के विधायकों पर लुटाया जा रहा धन, भाजपा के विधायक नाखुश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 14, 2023

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा)के नेता अजित पवार ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार शिवसेना के 40 विधायकों की देखभाल के लिए धन लुटा रही है जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक नाखुश हैं। शिंदे की बगावत के बाद पिछले साल जून में उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद शिंदे भाजपा के समर्थन से मुख्यमंत्री बने थे। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष पवार ने बजट पर बोलते हुए कहा भाजपा के विधायकों में बेचैनी है।

इसे भी पढ़ें: Jharkhand विधानसभा में रोजगार नीति को लेकर हंगामा

उन्होंने कहा कि शिवसेना विधायकों पर पैसे लुटाए जा रहे हैं। उन्होंने दावा किया, “40 विधायकों की देखभाल के लिए धन उड़ाया जा रहा है। संशय है कि क्या यह 288 विधायकों में से केवल 40 की सरकार है। यहां तक कि भाजपा के 105 विधायक भी नाखुश हैं। वे शांत हैं पर बहुत बेचैन हैं। उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और उन्हें धैर्य रखने के लिए कहा गया है क्योंकि यह विपक्ष में बैठने से बेहतर है।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!