दिल्ली में भारी बारिश के अनुकूल बनी मानसून की परिस्थितियां, मौसम विभाग ने जारी किया ‘येलो अलर्ट’

By रेनू तिवारी | Jul 07, 2025

सोमवार की सुबह दिल्ली और आस-पास के इलाकों में लगातार बारिश हुई, जो लंबे समय तक सूखे के बाद मानसून की जोरदार वापसी का संकेत है। दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में तेज हवाओं और हल्की आंधी के साथ भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई, जिससे हाल ही में पड़ रही भीषण गर्मी से काफी राहत मिली। हालांकि मानसून दिल्ली में तय समय से पहले आ गया, लेकिन इस क्षेत्र में करीब दस दिनों तक केवल छिटपुट बारिश हुई। हालांकि, अब मौसम संबंधी परिस्थितियां दिल्ली और एनसीआर में पर्याप्त बारिश लाने के लिए अनुकूल हो गई हैं।

इसे भी पढ़ें: बिहार में दो परिवारों के बच्चों के बीच विवाद के दौरान हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत

 

भारी बारिश के कारण दिल्ली के कई हिस्सों में जलभराव हो गया जिससे व्यस्त समय में यातायात प्रभावित हुआ। राजधानी के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सुबह साढ़े आठ बजे तक 12 मिलीमीटर बारिश दर्ज की। राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान गिरकर 22.9 डिग्री सेल्सियस हो गया जो सामान्य से पांच डिग्री कम है।

अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने, आसमान में बादल छाए रहने और बारिश जारी रहने की संभावना है। सोमवार के लिए बारिश का ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है और दिनभर गरज के साथ बारिश होने तथा हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत तक पहुंच गया, जिससे हवा में नमी और बढ़ गई।

इसे भी पढ़ें: Jharkhand Flood | मानसून की भारी बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त, झारखंड के 12 जिलों के लिए बाढ़ की चेतावनी जारी की

नयी दिल्ली स्थित क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र (आरडब्ल्यूएफसी) ने सुबह साढ़े बजे जारी अद्यतन जानकारी में कहा, ‘‘पूरे दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में अगले दो घंटे के दौरान गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने और (30-40 किमी/घंटा की तेज हवाओं के साथ) आंधी की संभावना है।’’

क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि अगले दो दिन में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है और उसके बाद बहुत हल्की से हल्की बारिश होगी।

इस बीच, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 81 दर्ज किया गया जो केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है। सीपीसीबी के अनुसार, एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 तथा 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री