Sabih Khan बने Apple के नए COO, मुरादाबाद से है कनेक्शन

By Kusum | Jul 09, 2025

ऐपल ने सबीह खान को कंपनी का चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर नियुक्त करने की घोषणा की है। सबीह खान जो फिलहाल ऑपरेशन्स के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हैं इस महीने के आखिर में नई भूमिका संभालेंगे क्योंकि मौजूदा सीईओओ जेफ विलियम्स इस रोल से हट रहे हैं। माना जा रहा है कि विलियम्स एक एडवाइजरी रोल में काम करेंगे और इस साल के आखिर में रिटायर हो जाएंगे। दूसरी ओर, सबीह खान को कूपर्टीनो-बेस्ड टेक जायंट में तीन दशक बिताने के बाद C-Suite पोजीशन में प्रमोट किया जा रहा है। 


बता दें कि, सबीह खान का नाता उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से है। उनका जन्म 1966 में हुआ था। वे पांचवीं कक्षा में थे तब सिंगापुर शिफ्ट हुए और Tufts University के इकोनॉमिक्स और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री हासिल की। ऐपल के एनाउंसमेंट पोस्ट के मुताबिक खान ने यूयार्क के रेनसेलर पॉलिटेक्निक इंस्टिट्यूट से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री भी हासिल की है। 


शुरुआत में उन्होंने GE Plastics में एप्लिकेशन्स डेवलपमेंट इंजीनियर और की अकाउंट टेक्निकल लीडर के तौर पर काम किया। खान 1995 में ऐपल से जुड़े और तब से वहां काम रह रहे हैं। 2019 में वे एग्जीक्यूटिव टीम में ऑपरेशन्स के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के रूप में शामिल हुए। पिछले 6 साल से खान ऐपल की ग्लोबल सप्लाई चेन के इंचार्ज रहे हैं। 

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री