चीन में इस साल आग संबंधी घटनाओं में 1,100 से अधिक मरे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 20, 2016

बीजिंग। चीन में इस साल जनवरी से सितंबर तक आग संबंधी विभिन्न घटनाओं में कम से कम 1,144 लोगों की मौत हुई है और 827 अन्य घायल हुए हैं। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार, जन सुरक्षा मंत्रालय ने यह भी बताया कि आग संबंधी घटनाओं की वजह से देश को 2.74 अरब युआन (40.68 करोड़ डॉलर) का नुकसान हुआ।

 

खबर में कहा गया है कि मंत्रालय के अनुसार, आग लगने की 7,271 घटनाएं रिहायशी इलाकों में हुईं और इनमें से 4,894 घटनाओं का कारण बिजली संबंधी खामी था। मंत्रालय का कहना है कि ग्रामीण इलाकों की तुलना में शहरी इलाकों में आग लगने की घटनाएं कम हुईं। आगे मंत्रालय ने कहा है कि पुरानी इमारतों का गैरकानूनी तरीके से जीर्णोद्धार और नकली बिजली उत्पादों के निर्माण को रोकने के लिए चलाए जा रहे तीन साल के अभियान के दौरान वह एहतियातन कदम उठाएगा और अन्य विभागों के साथ काम करेगा।

 

प्रमुख खबरें

NHAI को सार्वजनिक इनविट के रूप में राजमार्ग इन्फ्रा इनवेस्टमेंट ट्रस्ट के लिए SEBI से मंजूरी मिली

छुट्टियों के मौसम में यात्री यातायात की मांग पूरी करने के लिए पूरी तरह तैयार: IndiGo

Uttar Pradesh: आगरा में हत्या के 24 साल बाद तीन भाइयों को आजीवन कारावास

Jharia coal mine में लगी आग से विस्थापित लोगों के लिए फ्लैट की घोषणा