MP में कोरोना के 10 हजार से ज्यादा मामले दर्ज, 6 मरीजों की हुई मौत

By सुयश भट्ट | Jan 24, 2022

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। इंदौर में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2665 नए मामले सामने आए है और 4 मरीज की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने 11744 सैम्पल्स की जांच की थी। 7682 सैम्पल्स की जांच आरटीपीसीआर और 1036 जांचे रेपिड एंटीजन से की गई। उपचार रत मरीजों की 22964 संख्या है।

वहीं रविवार को प्रदेश भर में कोरोना के कुल 10,585 मरीज सामने आए। जिसमें सबसे अधिक मामले इंदौर में दर्ज किए गए। वर्तमान समय में प्रदेश भर में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 69,893 है।

इसे भी पढ़ें:दिल्ली: कोविड से जान गंवाने वालों के 21,914 परिवारों को 50-50 हजार की अनुग्रह राशि 

बीते दिन इंदौर में कोरोना के 2665 मामले दर्ज किए गए।जबकि भोपाल में भी 2128 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं ग्वालियर में 459 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई। खंडवा में 100 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 657 पहुंच गई है।

इसी कड़ी में बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी दी है। कैलाश विजयवर्गीय ने  कहा कि शुरुआती लक्षण होने के बाद उन्होंने कोरोना जांच कराई थी। जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद डॉक्टरों की सलाह पर उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। वहीं उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों को भी कोरोना जांच कराने का अनुरोध किया है।

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला