अब तक भारत में कोविड रोधी टीके की 16 करोड़ से अधिक खुराकें दी गईं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 05, 2021

नयी दिल्ली | भारत में अब तक कोविड रोधी टीके की 16 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, मंगलवार को रात आठ बजे तक टीके की करीब 11.5 लाख खुराकें दी गई हैं। मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार को 18-44 आयु वर्ग के 2,29,999 लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक दी गई। उन्होंने बताया कि 12 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक 18-44 आयु वर्ग के 6,62,619 लोगों ने टीके की पहली खुराक लगवाई है।

मंत्रालय की मंगलवार रात आठ बजे तक की अंतरिम रिपोर्ट के मुताबिक, देश में अब तक कोविड-19 टीके की कुल 16,04,18,105 खुराक दी जा चुकी हैं। मंत्रालय के मुताबिक, 94,61,633 स्वास्थ्य कर्मियों को पहली खुराक लगाई गई है जबकि 63,20,945 स्वास्थ्य कर्मियों ने दूसरी खुराक लगवाई है।

इसी तरह, 1,35,59,294 अग्रिम पंक्ति के कर्मियों ने टीके के पहली खुराक ली है जबकि 73,21,052 ने दूसरी खुराक लगवाई है। आंकड़ों के अनुसार, 45-60 वर्ष आयुवर्ग में 5,33,76,589 और 43,99,995 लोगों ने टीके की क्रमश: पहली और दूसरी खुराक लगवाई है। वहीं, 60 वर्ष से अधिक उम्र के 5,29,43,090 और 1,23,72,888 लाभार्थियों ने क्रमश: टीके की पहली और दूसरी खुराक ली।

प्रमुख खबरें

Lok Sabha Election 2024: 14 मई को वाराणसी से नामांकन दाखिल करेंगे पीएम मोदी, 13 को काशी में होगा मेगा रोड शो

Change-6 Mission: 53 दिनों का मिशन, 2 किलोग्राम सैंपल, जहां अब तक कोई नहीं गया, चांद पर उस जगह लैडिंग की योजना

Important Election Issues: सिक्किम विधानसभा चुनाव में भ्रष्टाचार के मुद्दे ने पकड़ा तूल, समझिए यहां का समीकरण

Chennai Airport पर शारजाह से आई महिला यात्री से 1.07 करोड़ रूपये का सोना जब्त