UP में अबतक 1550 श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 21 लाख से अधिक प्रवासी आए वापस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 30, 2020

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अब तक 1550 श्रमिक ट्रेन आ चुकी हैं और इनके माध्यम से 21 लाख से अधिक प्रवासी श्रमिक, कामगार प्रदेश लौट चुके हैं। श्रमिक विशेष रेलगाड़ियों के आने का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। अपर मुख्य सचिव गृह और सूचना अवनीश अवस्थी ने शनिवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि उप्र में अब तक 1550 ट्रेन प्रवासी श्रमिकों कामगारों को लेकर प्रदेश में आ चुकी हैं। इनमें 21 लाख से अधिक श्रमिक आ चुके है, आज रात तक प्रवासी मजदूरों को लेकर 28 ट्रेन प्रदेश में और आ जायेंगी। उन्होंने बताया कि सर्वाधिक 257 ट्रेन गोरखपुर में अब तक आयी हैं जिसमें तीन लाख 31 हजार श्रमिक, कामगार आ चुके हैं। इसी प्रकार लखनऊ में 109, जौनपुर में 125, वाराणसी में 111, देवरिया में 99 ट्रेन आ चुकी हैं। अवस्थी ने बताया कि सबसे अधिक 520 ट्रेन गुजरात से, उसके बाद 398 ट्रेन महाराष्ट्र से तथा 233 ट्रेन पंजाब से आ चुकी हैं। सभी राज्यों से प्रदेश केश्रमिकों, कामगारों को लेकर विशेष ट्रेन आ रही हैं और यह सिलसिला लगातार जारी है। 

इसे भी पढ़ें: देश में कोरोना मरीजों की संख्या 1.70 लाख के पार, 24 घंटे में रिकॉर्ड 7964 मामले 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिये है कि प्रदेश से विभिन्न राज्यों को जाने वाले कामगारों, श्रमिकों के लिए भी भोजन-पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। प्रदेश आने वाले कामगारों,श्रमिकों को क्वारंटीन सेन्टर ले जाया जाए। वहां चिकित्सा जांच में स्वस्थ पाए गए कामगारों, श्रमिकों को राशन किट उपलब्ध कराते हुए पृथक-वास के लिए घर भेजा जाए तथा अस्वस्थ लोगों के उपचार की व्यवस्था की जाए। घर पर पृथक-वास के दौरान कामगारों, श्रमिकों को एक हजार रुपए का भरण-पोषण भत्ता प्रदान किया जाए।

प्रमुख खबरें

Congress और CPI(M) बंगाल में भाजपा की मदद कर रहे, टीएमसी मजबूती से लड़ेगी : Mamata Banerjee

Tesla के मालिक Elon Musk अचानक चीन पहुंचे, प्रधानमंत्री Li Qiang से की मुलाकात

Pilibhit नगर कोतवाली इलाके में तेंदुए ने घर में घुसकर चाचा-भतीजे को किया घायल

मुख्यमंत्री Mohan Yadav ने Priyanka पर साधा निशाना, ‘नकली’ गांधी बताकर वोट पाने का लगाया आरोप